धमतरी : बीजेपी ने अमानक खाद बीच और किसानों को हो रही परेशानियों को लेकर प्रदर्शन किया. विधायक अजय चंद्राकर, रंजना साहू समेत सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता अमानक खाद को वापस लौटाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान कलेक्टोरेट घेरने के लिए जैसे ही बीजेपी कार्यकर्ता आगे बढ़े पुलिस ने उन्हें रोक दिया. कलेक्टोरेट से पहले पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए तीन घेरे बनाए थे. इस दौरान दो घेरे को तोड़कर बीजेपी कार्यकर्ता आगे बढ़ गए.वहीं तीसरे घेरे में पुलिसकर्मियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई.
विधायक रंजना साहू ने दी धमकी : प्रदर्शन के दौरान विधायक रंजना साहू और एएसपी मधुलिका सिंह के बीच तीखी बहस हुई, जिसमें रंजना साहू ने एएसपी के हाथ उखाड़ने की धमकी दी. इसके बाद मधुलिका सिंह ने अपने दोनों हाथ विधायक रंजना साहू के सामने आगे किए और कहा तोड़ लिजिए मैडम. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया, जिसे पुलिस ने एक सिरे से नाकारा है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं के लगाए गए आरोप सरासर गलत है. किसी भी तरह का बल प्रयोग नहीं किया गया है और आगे भी नहीं किया जाएगा. लेकिन उनके द्वारा भीड़ में धक्का मुक्की हुई है. उनके पक्ष के लोगों को भी चोट लगी है हमारे पुलिस बल को भी चोट लगी है. विधायक महोदय द्वारा कहा गया कि मेरा हाथ उखाड़ देंगी तो मैं एक एडिशनल एसपी हूं मेरे द्वारा भी कहा गया कि ये लिजिए मैं खड़ी हूं, सामने मेरा हाथ उखाड़ लिजिए. -मधुलिका सिंह, एएसपी
क्या है बीजेपी का आरोप : दरअसल प्रदेश के सभी गोठानों में स्व सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे गोबर के वर्मी खाद को सरकार सोसाइटियों के माध्यम से किसानों को बेच रही है. भाजपाइयों का कहना है कि वर्मी खाद पूरी तरह अमानक है. मिट्टी मिलावट वाली खाद किसानों को जबरिया बेची जा रही है. इस अमानक खाद के विरोध में भाजपाइयों ने किसान मोर्चा के बैनर तले गोकुलपुर स्थित कर्मा चौक के पास धरना प्रदर्शन किया.
छत्तीसगढ़ सरकार हर क्षेत्र में विफल हो गई है. कहीं पर भी विकास नहीं दिख रहा है. गौठानों में फर्जी तरीके से गायों को दिखाकर रूपये हड़पा जा रहा है. किसानों को अमानक और रेत मिट्टी से मिलावट वर्मी कंपोस्ट खाद जबरिया बेचा जा रहा है, जिससे किसानों के धान उत्पादन पर प्रभाव पड़ेगा. -रंजना साहू, विधायक
सम्मान निधि योजना को लेकर सौंपा ज्ञापन: बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर कृषि विभाग के अधिकारी मोनेश साहू ने कहा कि बीजेपी ने अमानक खाद बीज और पीएम सम्मान निधि योजना को लेकर ज्ञापन सौंपा है. कहां गड़बड़ी हो रही है इसकी जांच की जाएगी. वहीं भाजयुमो नेता देवेश अग्रवाल ने पुलिस कर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया. भाजयुमो नेता की माने तो प्रदर्शन के दौरान कांस्टेबल ने उन्हें जकड़ कर पकड़ लिया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी, उन्हें चोट भी आई है. पुलिस बदसलूकी कर रही थी. यदि पुलिस प्रशासन कांस्टेबल पर कार्रवाई नहीं करती तो 2 दिनों के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा उग्र प्रदर्शन करेगी.
सरकारी दफ्तरों में अमानक खाद भरने की चेतावनी: वहीं बिलासपुर में भी भारतीय जनता पार्टी ने नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट का घेराव किया. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सरकार पर आरोप लगाया कि गोटी, मिट्टी मिलाकर कंपोस्ट खाद जिसमें कुछ गोबर मिलाकर किसानों को खाद खरीदने के लिए सरकार मजबूर कर रही है.
जैसे ये खाद फर्जी है, वैसे ही ये सरकार फर्जी है. फर्जी सरकार ही फर्जी खाद बेच रही है. किसानों की मांगों को लेकर भारतीय जनता किसान मोर्चा पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर रही है. इस खाद को हम कलेक्टर कार्यालय में ले जाकर कलेक्टर के सामने बिखेरने वाले हैं कि किस तरह ये सरकार किसानों के साथ धोखा और अन्याय कर रही है. -नारायण चंदेल, नेता प्रतिपक्ष
खराब सड़क के खिलाफ बीजेपी का अनोखा प्रदर्शन, गड्ढों के बीच में रोपा धान |
घटिया सड़क और टेंडर घोटाले को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन |
पोटा केबिन के इंस्ट्रक्टर शिक्षकों ने की वेतन वृद्धि की मांग |
बीजेपी ने इस दौरान आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राज्य सरकार आर्गेनिक खाद के नाम पर किसानों को गुणवत्ताहीन वर्मी कम्पोस्ट खाद जबरदस्ती दे रही है. आपको बता दें कि बीजेपी अमानक खाद के मुद्दे पर राज्य सरकार के खिलाफ हमलावर रही है. इस मुद्दे को सड़क से सदन तक बीजेपी उठाती रही है.