धमतरी: छत्तीसगढ़ में ईडी की रेड के बाद अब आईटी की टीम सक्रिय हो गई है. धमतरी में मंगलवार की शाम आयकर विभाग की टीम ने कुरूद में दबिश दी. आईटी ने कुरुद के राइस मिलर रोशन चंद्राकर, धमतरी के मिलर राजेंद्र लुंकड़ और अजय बरड़िया की राइस मिलों और उनके निवास में छापेमार कार्रवाई शुरू की है.
राइस मिलरों में हड़कंप: मंगलवार शाम से ही आयकर विभाग की टीम ने राइस मिलरों के तमाम दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी के शक में टीम ने इन राइस मिलरों के घर धावा बोला है. टीम एमपी और यूपी पासिंग सहित सीजी की करीब 30 वाहनों में पहुंची है. फिलहाल ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि टीम को राइस मिलरों के पास से कोई दस्तावेज मिले हैं या नहीं. वहीं इस छापे के बाद से ही पूरे छत्तीसगढ़ के राइस मिलरों में हड़कंप मच गया है.
इन जगहों पर भी आईटी टीम की दबिश: धमतरी में राइसमिलरों के घर छापेमारी के अलावा आईटी की टीम ने रायपुर और बिलासपुर में भी दबिश दी है. आयकर विभाग ने आय से अधिक संपत्ति, मनी लांड्रिंग और टैक्स चोरी की शिकायत के आधार पर मंगलवार सुबह रायपुर और बिलासपुर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. स्टील, कोल कारोबारी, पावर, आरा मिल के संचालक और रेलवे ठेकेदार के घर व दफ्तर में आईटी ने दबिश दी है. इस कार्रवाई में कारोबारी समूहों के रायपुर के सात और बिलासपुर के छह ठिकानें में कार्रवाई की जा रही है.बताया जा रहा है कि ये कारोबारी समूह के बीते चार सालों से लगातार कम रिटर्न जमा कर रहे हैं.