ETV Bharat / state

IT Raid In Dhamtari: धमतरी में राइस मिलर के ठिकानों पर आईटी का छापा

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 5:26 PM IST

IT Raid In Dhamtari धमतरी में राइस मिलरों के ठिकाने पर आईटी ने छापेमार कार्रवाई की है. मंगलवार शाम से ही टीम लगातार जांच में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन आईटी टीम की कार्रवाई से राइस मिलरों में हड़कंप मचा हुआ है.

IT Raid In Dhamtari
राइस मिलर के ठिकानों पर आईटी का छापा

धमतरी: छत्तीसगढ़ में ईडी की रेड के बाद अब आईटी की टीम सक्रिय हो गई है. धमतरी में मंगलवार की शाम आयकर विभाग की टीम ने कुरूद में दबिश दी. आईटी ने कुरुद के राइस मिलर रोशन चंद्राकर, धमतरी के मिलर राजेंद्र लुंकड़ और अजय बरड़िया की राइस मिलों और उनके निवास में छापेमार कार्रवाई शुरू की है.

राइस मिलरों में हड़कंप: मंगलवार शाम से ही आयकर विभाग की टीम ने राइस मिलरों के तमाम दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी के शक में टीम ने इन राइस मिलरों के घर धावा बोला है. टीम एमपी और यूपी पासिंग सहित सीजी की करीब 30 वाहनों में पहुंची है. फिलहाल ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि टीम को राइस मिलरों के पास से कोई दस्तावेज मिले हैं या नहीं. वहीं इस छापे के बाद से ही पूरे छत्तीसगढ़ के राइस मिलरों में हड़कंप मच गया है.

IT Raid In chhattisgarh: रायपुर और रायगढ़ में कारोबारी अजय सिंघल के घर आईटी का छापा
Korba News: पेट्रोल और डीजल के अवैध जखीरे पर खाद्य विभाग का छापा, 3 टैंकर जब्त
Action On Reddy Anna Betting: दुर्ग पुलिस का महाराष्ट्र के नागपुर में छापा, रेड्डी अन्ना ऑनलाइन सट्टा पर शिकंजा, 9 आरोपी गिरफ्तार

इन जगहों पर भी आईटी टीम की दबिश: धमतरी में राइसमिलरों के घर छापेमारी के अलावा आईटी की टीम ने रायपुर और बिलासपुर में भी दबिश दी है. आयकर विभाग ने आय से अधिक संपत्ति, मनी लांड्रिंग और टैक्स चोरी की शिकायत के आधार पर मंगलवार सुबह रायपुर और बिलासपुर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. स्टील, कोल कारोबारी, पावर, आरा मिल के संचालक और रेलवे ठेकेदार के घर व दफ्तर में आईटी ने दबिश दी है. इस कार्रवाई में कारोबारी समूहों के रायपुर के सात और बिलासपुर के छह ठिकानें में कार्रवाई की जा रही है.बताया जा रहा है कि ये कारोबारी समूह के बीते चार सालों से लगातार कम रिटर्न जमा कर रहे हैं.

धमतरी: छत्तीसगढ़ में ईडी की रेड के बाद अब आईटी की टीम सक्रिय हो गई है. धमतरी में मंगलवार की शाम आयकर विभाग की टीम ने कुरूद में दबिश दी. आईटी ने कुरुद के राइस मिलर रोशन चंद्राकर, धमतरी के मिलर राजेंद्र लुंकड़ और अजय बरड़िया की राइस मिलों और उनके निवास में छापेमार कार्रवाई शुरू की है.

राइस मिलरों में हड़कंप: मंगलवार शाम से ही आयकर विभाग की टीम ने राइस मिलरों के तमाम दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी के शक में टीम ने इन राइस मिलरों के घर धावा बोला है. टीम एमपी और यूपी पासिंग सहित सीजी की करीब 30 वाहनों में पहुंची है. फिलहाल ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि टीम को राइस मिलरों के पास से कोई दस्तावेज मिले हैं या नहीं. वहीं इस छापे के बाद से ही पूरे छत्तीसगढ़ के राइस मिलरों में हड़कंप मच गया है.

IT Raid In chhattisgarh: रायपुर और रायगढ़ में कारोबारी अजय सिंघल के घर आईटी का छापा
Korba News: पेट्रोल और डीजल के अवैध जखीरे पर खाद्य विभाग का छापा, 3 टैंकर जब्त
Action On Reddy Anna Betting: दुर्ग पुलिस का महाराष्ट्र के नागपुर में छापा, रेड्डी अन्ना ऑनलाइन सट्टा पर शिकंजा, 9 आरोपी गिरफ्तार

इन जगहों पर भी आईटी टीम की दबिश: धमतरी में राइसमिलरों के घर छापेमारी के अलावा आईटी की टीम ने रायपुर और बिलासपुर में भी दबिश दी है. आयकर विभाग ने आय से अधिक संपत्ति, मनी लांड्रिंग और टैक्स चोरी की शिकायत के आधार पर मंगलवार सुबह रायपुर और बिलासपुर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. स्टील, कोल कारोबारी, पावर, आरा मिल के संचालक और रेलवे ठेकेदार के घर व दफ्तर में आईटी ने दबिश दी है. इस कार्रवाई में कारोबारी समूहों के रायपुर के सात और बिलासपुर के छह ठिकानें में कार्रवाई की जा रही है.बताया जा रहा है कि ये कारोबारी समूह के बीते चार सालों से लगातार कम रिटर्न जमा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.