ETV Bharat / state

Increasing Crime In Dhamtari: धमतरी में बढ़ते क्राइम से बिजनेसमैन परेशान, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 12:00 AM IST

Increasing Crime In Dhamtari धमतरी में क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. यहां व्यापारियों के साथ चाकूबाजी और गुंडागर्दी की जा रही है. जिससे परेशान होकर धमतरी के सभी व्यापारियों ने पुलिस से क्राइम के खिलाफ एक्शन की मांग की है.

Increasing Crime In Dhamtari
धमतरी में बढ़ते क्राइम से बिजनेसमैन परेशान
धमतरी में बढ़ते क्राइम से बिजनेसमैन परेशान

धमतरी: धमतरी शहर में गुंडागर्दी और चाकूबाजी की घटनाएं काबू में नहीं आ रही है. यहां हालात बद से बदत्तर होते जा रहे हैं. अपराधी तत्वों और चाकूबाजों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वह खुलेआम बाजार में व्यापारियों को चाकू दिखाकर धमका रहे हैं. इस समस्या से परेशान व्यापारी वर्ग सोमवार को पुलिस प्रशासन के पास पहुंचा और बढ़ते क्राइम पर कार्रवाई की मांग की.

व्यापारियों ने धमतरी थाने का किया घेराव: सोमवार को सभी व्यापारी वर्ग के लोग एक साथ जमा हुए. उसके बाद थाने का घेराव किया. डीएसपी से व्यापारियों ने अपनी समस्या रखी और ऐसे गुंडा तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. व्यापारियों का कहना हा कि" जब तक बाजार में शांति व्यवस्था नहीं बनी रहेगी. तब तक व्यापार भी सही ढंग से नहीं चल सकता. अगर व्यापारी आतंकित रहेंगे तो बाजार में ग्राहक भी आतंकित होंगे. यह शहर के वातावरण के लिए अच्छी स्थिति नहीं कही जा सकती. पुलिस ऐसे बदमाशों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करे"

"एसपी के निर्देशन में अपराध को रोकने के लिए पुलिस काम कर रही है. इस प्रकार की घटना न हो इसके लिए पुलिस कार्रवाई करती है"- केके वाजपेयी, डीएसपी

व्यापारियों ने क्राइम कंट्रोल करने की मांग की: हाल ही में चर्च के सामने एक दुकानदार से मारपीट की गई थी. उसे जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारियों ने घड़ी चौक से कोतवाली तक जुलूस निकाला और डीएसपी को ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों से मारपीट और उन्हें चाकू दिखाया जा रहा है. इसिलए पुलिस को जल्द से जल्द शहर के क्राइम को कंट्रोल करना चाहिए.

Dhamtari Crime News: धमतरी में असिस्टेंट प्रोफेसर की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
धमतरी में बाइक नहीं देने पर छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट
धमतरी में अवैध शराब बिक्री और बढ़ते अपराध को रोकने के लिए बीजेपी पार्षदों ने की एसपी से मुलाकात

व्यापारियों की मांगों पर धमतरी पुलिस अब कब एक्शन लेती है. यह देखने वाली बात होगी. पुलिस ने दावा किया है कि इस तरह की घटनाओं पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है. बीजेपी ने इस मसले पर बघेल सरकार को घेरा और क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर की

धमतरी में बढ़ते क्राइम से बिजनेसमैन परेशान

धमतरी: धमतरी शहर में गुंडागर्दी और चाकूबाजी की घटनाएं काबू में नहीं आ रही है. यहां हालात बद से बदत्तर होते जा रहे हैं. अपराधी तत्वों और चाकूबाजों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वह खुलेआम बाजार में व्यापारियों को चाकू दिखाकर धमका रहे हैं. इस समस्या से परेशान व्यापारी वर्ग सोमवार को पुलिस प्रशासन के पास पहुंचा और बढ़ते क्राइम पर कार्रवाई की मांग की.

व्यापारियों ने धमतरी थाने का किया घेराव: सोमवार को सभी व्यापारी वर्ग के लोग एक साथ जमा हुए. उसके बाद थाने का घेराव किया. डीएसपी से व्यापारियों ने अपनी समस्या रखी और ऐसे गुंडा तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. व्यापारियों का कहना हा कि" जब तक बाजार में शांति व्यवस्था नहीं बनी रहेगी. तब तक व्यापार भी सही ढंग से नहीं चल सकता. अगर व्यापारी आतंकित रहेंगे तो बाजार में ग्राहक भी आतंकित होंगे. यह शहर के वातावरण के लिए अच्छी स्थिति नहीं कही जा सकती. पुलिस ऐसे बदमाशों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करे"

"एसपी के निर्देशन में अपराध को रोकने के लिए पुलिस काम कर रही है. इस प्रकार की घटना न हो इसके लिए पुलिस कार्रवाई करती है"- केके वाजपेयी, डीएसपी

व्यापारियों ने क्राइम कंट्रोल करने की मांग की: हाल ही में चर्च के सामने एक दुकानदार से मारपीट की गई थी. उसे जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारियों ने घड़ी चौक से कोतवाली तक जुलूस निकाला और डीएसपी को ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों से मारपीट और उन्हें चाकू दिखाया जा रहा है. इसिलए पुलिस को जल्द से जल्द शहर के क्राइम को कंट्रोल करना चाहिए.

Dhamtari Crime News: धमतरी में असिस्टेंट प्रोफेसर की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
धमतरी में बाइक नहीं देने पर छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट
धमतरी में अवैध शराब बिक्री और बढ़ते अपराध को रोकने के लिए बीजेपी पार्षदों ने की एसपी से मुलाकात

व्यापारियों की मांगों पर धमतरी पुलिस अब कब एक्शन लेती है. यह देखने वाली बात होगी. पुलिस ने दावा किया है कि इस तरह की घटनाओं पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है. बीजेपी ने इस मसले पर बघेल सरकार को घेरा और क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.