धमतरी: नगर निगम से अनुमति लिए बिना नाली को कांक्रीट से पाटने के मामले में निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. निगम प्रशासन कांक्रीट ढालने की खबर के बाद के बाद कांक्रीट के ढहा दिया है. हालांकि किसने नाली के ऊपर कांक्रीट से ढलाई किया था, अभी इसका पता नहीं चला है.
निगम के अधिकारियों के मुताबिक, नाले के ऊपर कांक्रीट ढालने से पानी निकासी में दिक्कत आ रही था. इसके अलावा नाले की साफ-सफाई के लिए भी निगम अमले को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद निगम प्रशासन ने नाले के ऊपर ढाले गए क्रांकीट ढलाई को तोड़ दिया है.
बताया जा रहा है, अबंडेकर चौक के पास शहर से पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया गया था, लेकिन किसी ने नगर निगम को सूचना दिए बिना नाले को कांक्रीट से पाट दिया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों की शिकायत पर निगम अमले ने क्रांकीट ढलाई को तोड़ दिया गया है. निगम की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
पढ़ें -धमतरी: अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, अवैध मकानों पर चला बुलडोजर
नगर निगम की कार्रवाई
मामले में किसने नाले के ऊपर ढलाई की है, इसका पता नहीं चला है. निगम के अधिकारियों के मुताबिक ढलाई कराने वाले की तलाश की जा रही है. हालांकि निगम के बनाये नाले पर बिना सूचना ढलाई करने से एक बार निगम पर भी सवाल उठ रहे हैं.