ETV Bharat / state

धमतरी में सैनिटाइज अभियान शुरू, सार्वजनिक स्थानों पर किया जा रहा दवाइयों का छिड़काव

धमतरी नगर निगम ने शहर में सैनिटाइज अभियान शुरू कर दिया है, इसमें दमकल की गाडियां समेत 60 लोगों की टीम बनाई गई है, जो सोडियम हाईपोक्लोराइड के घोल का छिड़काव कर रहे हैं.

dhamtari-municipal-corporation-launches-sanitize-campaign-in-the-city
धमतरी में सेनेटाइज अभियान शुरू
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 5:24 PM IST

धमतरी: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़े खतरे को देखते हुए नगर निगम की टीम ने अब सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज करने का अभियान शुरू कर दिया है. नगर निगम की टीम कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह भी दे रही है. इसके लिए नगर निगम के 60 कर्मचारियों की टीम बनाई गई है.

धमतरी में सैनिटाइज अभियान शुरू

नगर निगम की टीम अधिक भीड़-भाड़ और आवाजाही वाले स्थानों पर लोगों को जाने से मना कर रही है. साथ ही भीड़भाड़ वाले जगहों पर पार्क होने वाले वाहनों, गार्डन, प्रमुख धार्मिक स्थलों, सब्जी मंडियों को चिन्हांकित कर लिक्विड का स्प्रे किया जा रहा है. इस अभियान में दमकल की गाड़ियों की भी मदद ली जा रही है.

Dhamtari Municipal Corporation launches Sanitize campaign in the city
धमतरी में सेनेटाइज अभियान शुरू

निगम की 10 टीम कर रही काम
शहर में रोजाना निगम की 10 टीम मास्क, ग्लब्स, गम बूट, रेनकोट समेत अन्य सुरक्षा साधनों से लैंस शहर के अलग-अलग हिस्सों में निकल रही है, जो सोडियम हाईपोक्लोराइड के घोल का छिड़काव कर रही है. प्रत्येक टीम में पांच-पांच सफाई कर्मी काम कर रहे हैं, जिनकी मॉनिटरिंग अलग-अलग अधिकारी कर रहे हैं.

Dhamtari Municipal Corporation launches Sanitize campaign in the city
धमतरी में सेनेटाइज अभियान शुरू

सोडियम हाईपोक्लोराइड के घोल का किया जा रहा छिड़काव

टीम के सभी सदस्य सरकारी और गैर सरकारी बिल्डिंग, गार्डन, मंदिर, मस्जिद, चर्च, चौराहे, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, व्यावसायिक परिसर, सब्जी मार्केट, एटीएम, पेट्रोल पंप समेत कई दुकानों को सोडियम हाईपोक्लोराइड के घोल का छिड़काव कर सेनेटाइज किया जा रहा है.

Dhamtari Municipal Corporation launches Sanitize campaign in the city
धमतरी में सेनेटाइज अभियान शुरू

धमतरी: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़े खतरे को देखते हुए नगर निगम की टीम ने अब सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज करने का अभियान शुरू कर दिया है. नगर निगम की टीम कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह भी दे रही है. इसके लिए नगर निगम के 60 कर्मचारियों की टीम बनाई गई है.

धमतरी में सैनिटाइज अभियान शुरू

नगर निगम की टीम अधिक भीड़-भाड़ और आवाजाही वाले स्थानों पर लोगों को जाने से मना कर रही है. साथ ही भीड़भाड़ वाले जगहों पर पार्क होने वाले वाहनों, गार्डन, प्रमुख धार्मिक स्थलों, सब्जी मंडियों को चिन्हांकित कर लिक्विड का स्प्रे किया जा रहा है. इस अभियान में दमकल की गाड़ियों की भी मदद ली जा रही है.

Dhamtari Municipal Corporation launches Sanitize campaign in the city
धमतरी में सेनेटाइज अभियान शुरू

निगम की 10 टीम कर रही काम
शहर में रोजाना निगम की 10 टीम मास्क, ग्लब्स, गम बूट, रेनकोट समेत अन्य सुरक्षा साधनों से लैंस शहर के अलग-अलग हिस्सों में निकल रही है, जो सोडियम हाईपोक्लोराइड के घोल का छिड़काव कर रही है. प्रत्येक टीम में पांच-पांच सफाई कर्मी काम कर रहे हैं, जिनकी मॉनिटरिंग अलग-अलग अधिकारी कर रहे हैं.

Dhamtari Municipal Corporation launches Sanitize campaign in the city
धमतरी में सेनेटाइज अभियान शुरू

सोडियम हाईपोक्लोराइड के घोल का किया जा रहा छिड़काव

टीम के सभी सदस्य सरकारी और गैर सरकारी बिल्डिंग, गार्डन, मंदिर, मस्जिद, चर्च, चौराहे, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, व्यावसायिक परिसर, सब्जी मार्केट, एटीएम, पेट्रोल पंप समेत कई दुकानों को सोडियम हाईपोक्लोराइड के घोल का छिड़काव कर सेनेटाइज किया जा रहा है.

Dhamtari Municipal Corporation launches Sanitize campaign in the city
धमतरी में सेनेटाइज अभियान शुरू
Last Updated : Mar 23, 2020, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.