धमतरी: मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. बड़ी संख्या में वोटर कतारों में खड़े होकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. मतदान के शुरु होते ही सबसे पहले बीजेपी की प्रत्याशी रंजना साहू अपने बूथ नंबर 20 पर पहुंचीं और अपना वोट डाला. रंजना साहू के साथ उनके परिवार के लोग भी वोट डालने पहुंचे थे. इस सीट बीजेपी का सीधा मुकाबला कांग्रेस के ओंकार साहू से है. मतदाता भी इस बार मान रहे हैं कि दोनों के बीच मुकाबला काफी जोरदार होगा. कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार साहू ने अपने गृह ग्राम आमदी में अपना मतदान किया. सिहावा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका मरकाम ने गट्टासिल्ली में अपन वोट डाला तो कुरुद में बीजेपी प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने वोट किया. सभी नेताओं ने लोगों से मतदान की अपील भी की.
धनहा धमतरी की थीम पर मतदान केंद्र: आयोग ने डॉ शोभाराम देवांगन मतदान केंद्र को धनहा धमतरी की थीम पर सजाया है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र है. धमतरी में कुल वोटरों की संख्या 6 लाख 21 हजार 991 है. वोटरों के लिए इस बार 753 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान को सफल बनाने के लिए 3 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. मतदान केंद्र पर वोट करने पहुंच रहे वोटर्स का कहना है कि वो विकास के मुद्दे पर अपना मत दे रहे हैं. मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में महिलाएं संगवारी बूथ पर पहुंचकर अपना वोट दे रही हैं. दिव्यांग और बुजुर्ग वोटरो के लिए इस बार आयोग ने खास इंतजाम बूथों पर किए हैं.
जीपीएस से मॉनिटरिंग: 753 मतदान केंद्रों पर इस बार वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम हैं. आयोग की ओर से सभी मतदान दलों को ये कहा गया है कि वो मतदान खत्म होने के बाद सीथे कंट्रोल रुम पहुंचे और अपना ईवीएम जमा कराएं. चुनाव आयोग के मुताबिक वोटिंग खत्म होने के बाद जिस गाड़ी से ईवीएम को ले जाया जाएगा उसकी जीपीएस से मॉनिटिरिंग की जाएगी. चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं से भी लगातार अपील कर रहा है.