धमतरी: धमतरी में हड़ताल के 24 घंटे से पहले ही ड्राइवरों ने अपनी हड़ताल वापस ले लिया. ड्राइवरों ने ऐलान किया है कि 11 जनवरी को सभी अपने-अपने काम पर वापस लौट जाएंगे.चालकों ने यह भी कहा कि हड़ताल के कारण सभी लोग परेशान होते हैं. हड़ताल की वजह से व्यवस्थाएं भी प्रभावित होती है, इसलिए यह हड़ताल वह वापस ले रहे हैं.
गुरुवार से काम पर लौटेंगे ड्राइवर: दरअसल, धमतरी में वाहन चालकों की घोषित अनिश्चितकालीन हड़ताल 24 घंटे भी नहीं चल पाई. आखिर में जिला प्रशासन के अधिकारियों की समझाईश के बाद वाहन चालकों ने अपना हड़ताल वापस ले लिया है. वाहन चालकों ने ऐलान किया है कि 11 जनवरी से सभी चालक अपने काम पर लौट जाएंगे. चालकों ने यह भी कहा कि, "हड़ताल के कारण सभी लोग परेशान होते हैं और व्यवस्थाएं प्रभावित होती है इसलिए यह हड़ताल वापस ले रहे हैं."
हिट एंड रन से जुड़े नए कानून के विरोध में वाहन चालकों की ओर से किए जा रहे हड़ताल को जिला प्रशासन के अधिकारियों की ओर से समझाईश और आम नागरिकों को समस्या न हो इसको ध्यान में रखते हुए. वाहन चालक संघ द्वारा हड़ताल को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है. गुरुवार से सभी अपने कार्य पर वापस लौटेंगे. हमारे हड़ताल से धान खरीदी, स्कूल बस समेत जरूरी काम काज प्रभावित हो रही थी. गुरुवार से कम पर लौटेंगे. -अनूप मानिकपुरी, अध्यक्ष, धमतरी ड्राइवर संघ
अधिकारियों ने दी समझाईश: इसके साथ ही अधिकारियों ने ड्राइवर को आश्वासन दिया है कि जिस कानून का वह विरोध कर रहे हैं वह कानून अभी लागू ही नहीं हुआ है. हमारी समझाईश का एक अच्छा नतीजा सामने आया है कि वाहन चालकों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. अब 11 जनवरी से स्कूल से लेकर सभी तरह के ट्रांसपोर्ट वापस अपने काम पर लौट जाएंगे.
बता दें कि एक दिन पहले धमतरी में जिला और पुलिस प्रशासन ने ड्राइवर संघ की बैठक ली थी. ड्राइवरों ने हड़ताल करने की बात कही थी. इसके बाद बुधवार को धमतरी में ट्रक और बस के ड्राइवर स्टीयरिंग छोड़ हड़ताल पर चले गए. लेकिन यह हड़ताल 24 घण्टे भी नही चल पाया. ड्राइवर संघ को प्रशासन ने ड्राइवरों को समझाया कि अभी कानून लागू नहीं हुआ है. बहरहाल धमतरी में ड्राइवरों के हड़ताल खत्म करने की बात कहने के बाद सभी काम सुचारू रूप से चलेंगे.