धमतरी: धमतरी जिला न्यायालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सुनवाई के लिए आए दो कैदियों ने कोर्ट के अंदर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक धमतरी के बड़ी करेली चौकी इलाके में 4 लोगों को हत्या की कोशिश के मामले में गिरफ्तार किया गया था. करीब एक साल पहले इन्हें गिरफ्तार किया गया था. लेकिन अब तक चार्जशीट दाखिल नहीं हो पाई है. इस केस के आरोपियों को सुनवाई के लिए धमतरी जिला अदालत लेकर आया गया था. तभी चारों कैदी आपस में झगड़ने लगे. फिर इनमें कैदी बेकाबू हो गए. दोनों ने कोर्ट की दीवारों पर सर पट पटकर खुद को घायल कर दिया.
धमतरी जिला कोर्ट में मची अफरा तफरी: कैदियों के उत्पात की वजह से जिला कोर्ट में अफरा तफरी मच गई. पुलिस के जवानों ने कैदियों को काबू में किया. फिर कोर्ट के आदेश पर इन्हें अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में भी कैदियोें ने उत्पात मचाया. बाद में फिर चारों कैदियों को जेल में दाखिल किया गया.
ये भी पढ़ें: धमतरी : कोर्ट ने 10 फर्जी शिक्षाकर्मियों को सुनाई 5-5 साल की सजा
पुलिस ने क्या कहा: एएसपी मेघा टेम्भूरकर ने बताया कि सभी कैदी चार्जशीट दाखिल नहीं होने से बेहद गुस्से में थे. जिसकी वजह से कैदियों ने उत्पात मचाया है. जानकारी के अनुसार चंदन जैन, कपिल ठाकुर,महेश ध्रुव और निखिल राव ने उत्पात मचाया. जिसमे से चंदन और कपिल को ज्यादा चोटें आईं. जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया. डाक्टरों ने बताया कि अस्पताल में भी इन कैदियों ने उत्पात मचाया और हंगामा किया. जैसे तैसे करके उन्हें शांत करवाकर प्राथमिक उपचार किया गया.बताया जा रहा है कि एक साल बाद भी चार्ज शीट दाखिल नहीं होने से ये काफी नाराज थे. अब कोर्ट में उत्पात मचाने पर भी इन सभी पर नई धाराओं के तहत अपराध दर्ज हो सकता है.