ETV Bharat / state

Knife attack on girl in Dhamtari: धमतरी में घर में घुसकर युवती से गाली-गलौज के बाद चाकूबाजी, दो आरोपी गिरफ्तार - धमतरी में चाकूबाजी

Knife attack on girl in Dhamtari: धमतरी में घर में घुसकर युवती से गाली-गलौज किया गया. फिर दो युवकों ने युवती पर चाकू से वार कर दिया. मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

stabbing in dhamtari
धमतरी में चाकूबाजी
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 9:37 PM IST

धमतरी में युवती पर चाकू से वार

धमतरी: धमतरी में घर में घुसकर युवती पर चाकू से हमला किया गया. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी ने युवती के घर में घुसकर पहले गाली-गलौज की. फिर उस पर चाकू से वार कर दिया. घायल युवती को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.

क्या है पूरा मामला?: दरअसल, ये पूरा मामला धमतरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी वार्ड का है. यहां मंगलवार रात दो युवकों ने एक युवती के घर में घुसकर उसके पीठ पर चाकू से वार कर दिया. सबसे पहले युवकों ने घर का दरवाजा तोड़ा. घर में घुसकर उससे पूछा कि बबलू कहां है? इस पर युवती ने कहा कि वो किसी बबलू को नहीं जानती. सुबह आकर पापा से बात करे. हालांकि दोनों युवक नहीं माने और गाली-गलौज करने लगे. दोनों ने युवती पर अश्लील कमेंट भी किया. फिर युवती के पीठ पर चाकू से वार कर दिया. युवती को रात में ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.

दूसरे दिन दर्ज हुई शिकायत: अस्पताल से छूटने के बाद युवती अपने पिता के साथ कोतवाली पहुंची. हालांकि कोतवाली में एफआईआर नहीं लिखी गई. सुबह जब फिर से युवती कोतवाली पहुंची और बात आम लोगों के साथ मीडिया तक ये बात पहुंची. तब दबाव में आकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासल में ले लिया गया है.वहीं, जिला अस्पताल में भी एमएलसी के लिए युवती को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि काफी देर के बाद में जिला अस्पताल में भी एमएलसी का काम किया गया.

बगैर एफआईआर के मुलाहिजा नहीं किया जाता है. रात में जिस डॉक्टर का डयूटी था, उसने इलाज किया है. कहीं कोई समस्या नहीं है. -ए.के टोंडर, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन

Stabbing In Balodabazar: बलौदाबाजार में चाकूबाजी, नशे में शख्स ने तीन लोगों को मारा चाकू, एक की हालत गंभीर
Increasing Crime In Dhamtari: धमतरी में बढ़ते क्राइम से बिजनेसमैन परेशान, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
Procession Of Goons : धमतरी में पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस, अपराध करना पाप है के लगवाए नारे

दो माह पहले खरीदा घर: पीड़िता के पिता खेमराज साहू ने बताया कि "दो माह पहले बबलू सिंधी हमने घर खरीदा था. अभी उसी घर में हम रहते हैं. रात के घटना के बाद हम थाने पहुंचे.पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किया. इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया. सुबह इसकी सूचना जब भाजपा नेता रामू रोहरा को दी गई. तब उनके कहने पर एफआईआर दर्ज कराया गया. सुबह जब एमएलसी के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, तो वहां भी महिला चिकित्सक ने एमएलसी करने से इनकार कर दिया. इसकी शिकायत सिविल सर्जन से की गई, तब जाकर एमएलसी किया गया."

लड़की को चाकू मारने के मामले में दोनों युवक को हिरासत में लिया गया है. मामले में धारा 452, 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है. एमएलसी रिपोर्ट आने के बाद अन्य धारा जोड़ी जाएगी. -बृजेश तिवारी, थाना प्रभारी, कोतवाली

बता दें कि लगातार जिले में चाकूबाजी की घटना होती रहती है. ऐसे मामलों में कार्रवाई भी हो रही है. हालांकि फिर भी अपराधी ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

धमतरी में युवती पर चाकू से वार

धमतरी: धमतरी में घर में घुसकर युवती पर चाकू से हमला किया गया. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी ने युवती के घर में घुसकर पहले गाली-गलौज की. फिर उस पर चाकू से वार कर दिया. घायल युवती को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.

क्या है पूरा मामला?: दरअसल, ये पूरा मामला धमतरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी वार्ड का है. यहां मंगलवार रात दो युवकों ने एक युवती के घर में घुसकर उसके पीठ पर चाकू से वार कर दिया. सबसे पहले युवकों ने घर का दरवाजा तोड़ा. घर में घुसकर उससे पूछा कि बबलू कहां है? इस पर युवती ने कहा कि वो किसी बबलू को नहीं जानती. सुबह आकर पापा से बात करे. हालांकि दोनों युवक नहीं माने और गाली-गलौज करने लगे. दोनों ने युवती पर अश्लील कमेंट भी किया. फिर युवती के पीठ पर चाकू से वार कर दिया. युवती को रात में ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.

दूसरे दिन दर्ज हुई शिकायत: अस्पताल से छूटने के बाद युवती अपने पिता के साथ कोतवाली पहुंची. हालांकि कोतवाली में एफआईआर नहीं लिखी गई. सुबह जब फिर से युवती कोतवाली पहुंची और बात आम लोगों के साथ मीडिया तक ये बात पहुंची. तब दबाव में आकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासल में ले लिया गया है.वहीं, जिला अस्पताल में भी एमएलसी के लिए युवती को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि काफी देर के बाद में जिला अस्पताल में भी एमएलसी का काम किया गया.

बगैर एफआईआर के मुलाहिजा नहीं किया जाता है. रात में जिस डॉक्टर का डयूटी था, उसने इलाज किया है. कहीं कोई समस्या नहीं है. -ए.के टोंडर, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन

Stabbing In Balodabazar: बलौदाबाजार में चाकूबाजी, नशे में शख्स ने तीन लोगों को मारा चाकू, एक की हालत गंभीर
Increasing Crime In Dhamtari: धमतरी में बढ़ते क्राइम से बिजनेसमैन परेशान, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
Procession Of Goons : धमतरी में पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस, अपराध करना पाप है के लगवाए नारे

दो माह पहले खरीदा घर: पीड़िता के पिता खेमराज साहू ने बताया कि "दो माह पहले बबलू सिंधी हमने घर खरीदा था. अभी उसी घर में हम रहते हैं. रात के घटना के बाद हम थाने पहुंचे.पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किया. इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया. सुबह इसकी सूचना जब भाजपा नेता रामू रोहरा को दी गई. तब उनके कहने पर एफआईआर दर्ज कराया गया. सुबह जब एमएलसी के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, तो वहां भी महिला चिकित्सक ने एमएलसी करने से इनकार कर दिया. इसकी शिकायत सिविल सर्जन से की गई, तब जाकर एमएलसी किया गया."

लड़की को चाकू मारने के मामले में दोनों युवक को हिरासत में लिया गया है. मामले में धारा 452, 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है. एमएलसी रिपोर्ट आने के बाद अन्य धारा जोड़ी जाएगी. -बृजेश तिवारी, थाना प्रभारी, कोतवाली

बता दें कि लगातार जिले में चाकूबाजी की घटना होती रहती है. ऐसे मामलों में कार्रवाई भी हो रही है. हालांकि फिर भी अपराधी ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.