धमतरी: धमतरी के सेमरा गांव में बीते शुक्रवार को एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था. इस मर्डर में पुलिस ने आरोपी पति (जीवनलाल सेन) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने नशे की हालत में पत्नी के सिर पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी. उसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था.
ये है पूरा मामला: कुरुद पुलिस ने बताया कि "हत्या वाले दिन आरोपी जीवनलाल सेन ने अपनी पत्नी सुलेखा के साथ शराब पी. उसके बाद दोनों ने साथ में खाना भी खाया. फिर आरोपी ने अपनी पत्नी सुलेखा से पैसों की मांग की. पैसों की मांग पर विवाद बढ़ गया. झगड़े से गुस्साए जीवनलाल ने पत्नी के सिर पर पत्थर से वार किया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद जीवनलाल सेन फरार हो गया. रविवार को पुलिस ने जीवनलाल को भोथली गांव से गिरफ्तार किया है.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम:आरोपी ने बताया कि उसे शराब की लत थी. हर रोज वो शराब पीता था. पत्नी भी कभी कभी शराब पीती थी. घटना वाली रात भी दोनों ने साथ में शराब पी और खाना खाया. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी सुलेखा से पैसों की मांग की. जब सुलेखा ने पैसे नहीं दिए तो दोनों में झगड़ा हो गया. आरोपी पति ने गुस्से में पत्नी सुलेखा को घर के अंदर ले जाकर उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: Kondagaon latest news: छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली से दो दिनों में पांच लोगों की मौत
पुलिस के डर से भाग गया आरोपी: पत्नी को मारने के बाद आरोपी रात में अपने घर में ही अलग खाट पर सो गया. सुबह 6 बजे उठकर खून साफ करने का प्रयास किया. जब खून साफ नहीं कर पाया तो पुलिस के डर से आरोपी भाग गया.