ETV Bharat / state

Dhamtari Crime News: सूने मकान का फिर टूटा ताला, सोने चांदी समेत नकदी उड़ा ले गए चोर

Dhamtari Crime News धमतरी में चोरों के हौसले बुलंद हैं. लगातार चोर सूने मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं. इस बार धमतरी से मड़ेली गांव में चोरी की घटना हुई है.

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 11:32 PM IST

Broken lock of empty house
सूने मकान का फिर टूटा ताला
सूने मकान का फिर टूटा ताला

धमतरी: जिले में लगातार चोरी के मामले बढ़ रहे हैं. शहर हो या गांव चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. सूनेपन का फायदा उठाकर चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे ही मड़ेली गांव में सूने मकान का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवर और नगदी रकम पर हाथ साफ कर दिया है. जिसकी जानकारी होने पर प्रार्थी ने शुक्रवार सुबह बिरेझर चौकी में सूचना दी. पुलिस जांच में जुट गई है.

पुलिस का बयान: इस पूरे मामले पर कुरुद एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि "वेदराम का परिवार बाहर गया हुआ था. घर में ताला लगा हुआ था. अज्ञात चोर ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात और नगदी 15 हजार रुपये समेत 96 हजार की चोरी कर ली. इसमें केस दर्ज किया गया है"


यह है पूरा मामला: बिरेझर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मड़ेली निवासी वेदराम साहू का परिवार ग्राम गातापार गया हुआ था. इस दौरान दो दिनों तक मकान में ताला लगा रहा. मौके की तलाश कर रहे अज्ञात चोरों ने गुरुवार, शुक्रवार की दरम्यिानी रात मकान के दरवाजों पर लगे तालों को तोड़कर अंदर प्रवेश किया. फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

Cash Worth Crores Recovered : 10 लाख की चोरी की शिकायत लेकर पहुंचा था थाने, उसी के घर मिला करोड़ों का कैश
Bihar Crime : बेटा गुजरात से 36 लाख चोरी कर लाया, पिता नोटों का गद्दा बनाकर उसपर सोता था
Wire Thief Arrested : लोहे का जाली तार चोरी करने वाले अरेस्ट, वन विभाग को लगाया था चूना

शुक्रवार सुबह उनके पड़ोसी ने मकान का दरवाजा खुला देखा तब शंका होने पर इसकी जानकारी वेदराम को दी. घर पहुंचने पर उसने देखा तो अलमारी में रखे सभी जेवरात और नगदी गायब थे. चोरी होने की जानकारी बिरेझर पुलिस को दी. सूचना पर कुरुद एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल,बिरेझर चौकी एएसआई दक्षकुमार साहू दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.

सूने मकान का फिर टूटा ताला

धमतरी: जिले में लगातार चोरी के मामले बढ़ रहे हैं. शहर हो या गांव चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. सूनेपन का फायदा उठाकर चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे ही मड़ेली गांव में सूने मकान का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवर और नगदी रकम पर हाथ साफ कर दिया है. जिसकी जानकारी होने पर प्रार्थी ने शुक्रवार सुबह बिरेझर चौकी में सूचना दी. पुलिस जांच में जुट गई है.

पुलिस का बयान: इस पूरे मामले पर कुरुद एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि "वेदराम का परिवार बाहर गया हुआ था. घर में ताला लगा हुआ था. अज्ञात चोर ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात और नगदी 15 हजार रुपये समेत 96 हजार की चोरी कर ली. इसमें केस दर्ज किया गया है"


यह है पूरा मामला: बिरेझर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मड़ेली निवासी वेदराम साहू का परिवार ग्राम गातापार गया हुआ था. इस दौरान दो दिनों तक मकान में ताला लगा रहा. मौके की तलाश कर रहे अज्ञात चोरों ने गुरुवार, शुक्रवार की दरम्यिानी रात मकान के दरवाजों पर लगे तालों को तोड़कर अंदर प्रवेश किया. फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

Cash Worth Crores Recovered : 10 लाख की चोरी की शिकायत लेकर पहुंचा था थाने, उसी के घर मिला करोड़ों का कैश
Bihar Crime : बेटा गुजरात से 36 लाख चोरी कर लाया, पिता नोटों का गद्दा बनाकर उसपर सोता था
Wire Thief Arrested : लोहे का जाली तार चोरी करने वाले अरेस्ट, वन विभाग को लगाया था चूना

शुक्रवार सुबह उनके पड़ोसी ने मकान का दरवाजा खुला देखा तब शंका होने पर इसकी जानकारी वेदराम को दी. घर पहुंचने पर उसने देखा तो अलमारी में रखे सभी जेवरात और नगदी गायब थे. चोरी होने की जानकारी बिरेझर पुलिस को दी. सूचना पर कुरुद एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल,बिरेझर चौकी एएसआई दक्षकुमार साहू दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.