धमतरी: जिले में लगातार चोरी के मामले बढ़ रहे हैं. शहर हो या गांव चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. सूनेपन का फायदा उठाकर चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे ही मड़ेली गांव में सूने मकान का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवर और नगदी रकम पर हाथ साफ कर दिया है. जिसकी जानकारी होने पर प्रार्थी ने शुक्रवार सुबह बिरेझर चौकी में सूचना दी. पुलिस जांच में जुट गई है.
पुलिस का बयान: इस पूरे मामले पर कुरुद एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि "वेदराम का परिवार बाहर गया हुआ था. घर में ताला लगा हुआ था. अज्ञात चोर ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात और नगदी 15 हजार रुपये समेत 96 हजार की चोरी कर ली. इसमें केस दर्ज किया गया है"
यह है पूरा मामला: बिरेझर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मड़ेली निवासी वेदराम साहू का परिवार ग्राम गातापार गया हुआ था. इस दौरान दो दिनों तक मकान में ताला लगा रहा. मौके की तलाश कर रहे अज्ञात चोरों ने गुरुवार, शुक्रवार की दरम्यिानी रात मकान के दरवाजों पर लगे तालों को तोड़कर अंदर प्रवेश किया. फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
शुक्रवार सुबह उनके पड़ोसी ने मकान का दरवाजा खुला देखा तब शंका होने पर इसकी जानकारी वेदराम को दी. घर पहुंचने पर उसने देखा तो अलमारी में रखे सभी जेवरात और नगदी गायब थे. चोरी होने की जानकारी बिरेझर पुलिस को दी. सूचना पर कुरुद एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल,बिरेझर चौकी एएसआई दक्षकुमार साहू दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.