धमतरी : कलेक्टोरेट (Dhamtari collector office ) में गंदगी का आलम है. लोगों की सेहत बिगड़ सकती है. क्योकि कलेक्टोरेट बिल्डिंग बाहर से भले ही साफ सुथरी दिखती हो. लेकिन अंदर से देखे तो गंदगी पसरी पड़ी है. हमने इस दफ्तर में रोजाना होने वाले पानी सप्लाई सिस्टम की पड़ताल की तो पाया कि सभी ओवरहेड टंकियों में गंदगी भरी है. बिना कवर के पानी टंकियों में काई जम चुकी है. पाइप में जंग लग गये हैं. जिसका पानी, कलेक्टरेट में पीने से लेकर दूसरी जरूरतों में इस्तेमाल होता है. इसे गनीमत कहें या चमत्कार ही कहे कि इतना गंदा पानी इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन कोई बीमारी नही फैली. इसके अलावा कलेक्टरेट की छत पर शराबखोरी और पार्टी के निशान भी मिले. इस मामले में धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा(Dhamtari Collector PS Elma) खुद हमारे सवालों के जरिये इस समस्या को जान पाये और कार्रवाई की बात कही है.Dhamtari collector office tanks immersed in filth
Etv भारत ने लिया टंकी का जायजा : हमने कलेक्टोरेट के छत में रखे पानी टंकी का जायजा लिया तो हैरान करने वाला दृश्य सामने आया. पानी की टंकी पर ढक्कन नही लगे हैं. पाइप पर काई जम चुकी है. इसी पाइपलाइन से पीने समेत अन्य उपयोग में आने वाली पानी की सप्लाई होती है. कड़ी सुरक्षा के बावजूद यहां शराबखोरी होती है. जो कि वहां पड़ी शराब की बोतलें बयां कर रही है. पानी की टंकी देखकर ऐसा लग रहा है मानो कई महीनो या सालों से सफाई नही हुई है. हालांकि कलेक्टर ने इस समस्या को संज्ञान में लिया है. हमारे सवालों से अवगत हो पाए और कार्रवाई की बात कही है.
ये भी पढ़ें- धमतरी में बिना ओटीपी बताए खाते से हजारों रुपए निकले
सफाई नहीं होने से फैल सकती है बीमारी : जानकरी के अनुसार दूषित पानी पीने से या हाथ धोने से पेट की बिमारी, उल्टी और दस्त जैसी बीमारियां होती हैं. कई जगह पानी साफ हो और लंबे समय तक वहीं पड़ा रहता तो इसमें डेंगू के मच्छर भी पनप सकते हैं. इसलिए पानी की टंकियों को साफ करते रहना चाहिए. पानी में बैक्टीरिया ज्यादा हो जाएं तो वह पीने लायक नहीं रहता.इसलिए समय समय पर इसकी सफाई जरुरी है. dhamtari latest news