ETV Bharat / state

धमतरी में बड़ा हादसा टला, युवक ने जान पर खेलकर बचाई बच्चों की जान

dhamtari news update धमतरी में एक साहसी युवक ने तैराकी नहीं आने के बावजूद तालाब में छलांग लगा कर डूबते बच्चे की जान बचाई. दरअसल धमतरी के खोड़िया तालाब में ढाई साल का बच्चा आदि खेलता हुआ तालाब में गिर गया. तभी अचानक पूरब सार्वा ने तालाब में डूबते बच्चे को देखा और तालाब में कूद कर उसे बचाया.

Courageous youth saved the childs life
साहसी युवक ने बचाई बच्चे की जान
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 10:13 PM IST

धमतरी: dhamtari news update कहते हैं कि जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है. धमतरी शहर के बीच खोडिया तालाब है. जो बस्तियों से घिरा हुआ है. खोड़िया तालाब में रोजाना लोगों का आना जाना लगा रहता है. वहीं शुक्रवार को ऐसा हुआ कि वहां आसपास कोई नही था. न तालाब के पास लोग बैठे थे. ना ही कोई आना जाना कर रहा था. इसी बीच लगभग ढाई साल का बच्चा आदि यादव अपने घर से 100 मीटर दूर खोडिया तालाब में खेलते खेलते पहुंचा और तालाब में जा गिरा. वह लगभग 20 फिट गहरे पानी में पहुंच गया. जिसका हाथ बस दिख रहा था. तभी फरिश्ते के रूप में पूरब सार्वा उस रोड से गुजर रहा था. जो अपने पिता के पास मोबाइल से बात करता हुए जा रहा था. तभी अचानक पूरब सार्वा ने तालाब की ओर डूब रहे बच्चे आदि यादव को दिखा. उसने तत्काल साहस दिखाते हुए तलाब में आदि यादव को बचाने छलांग लगा दिया. उसने बच्चे को सही सलामत तालाब से बाहर निकाला.

साहसी युवक ने बचाई बच्चे की जान

ऐसे बची बच्चे की जान: "वह बीकॉम फर्स्ट ईयर पीजी कॉलेज का छात्र है. वह अपने पिता संतोष सार्वा के पास जा रहा था. तभी अचानक तालाब में बच्चे का हाथ दिखा. तो छलांग लगा दिया और छलांग लगाते ही बच्चे को तालाब से बाहर निकाला." पूरब सार्वा ने यह भी बताया कि वह कभी उस रोड पर नहीं गुजरता था. आज पहली बार इस रोड से गुजरा और वह साहस दिखाते हुए बच्चे को बचा लिया. पूरब सार्वा ने बताया कि उसे तैरना नहीं आता. लेकिन तालाब में छलांग लगा कर लगभग ढाई साल का बच्चा आदि यादव को बचा लिया.

यह भी पढ़ें: MP में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, छत्तीसगढ़ के सीएम समेत कई नेता होंगे शामिल


वार्ड वासियों ने बताया: इधर वार्ड वासियों ने बताया की आदि यादव जैसे ही डूबा और पूरब सार्वा आदि यादव को बचाने तालाब में छलांग लगाया, तो बस्ती में हड़कंप मच गया, और तत्काल पूरे वार्ड के लोग तालाब की ओर पहुंचे तभी आदि यादव को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया, जो कि अभी सही सलामत अपने घर पर है.

धमतरी: dhamtari news update कहते हैं कि जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है. धमतरी शहर के बीच खोडिया तालाब है. जो बस्तियों से घिरा हुआ है. खोड़िया तालाब में रोजाना लोगों का आना जाना लगा रहता है. वहीं शुक्रवार को ऐसा हुआ कि वहां आसपास कोई नही था. न तालाब के पास लोग बैठे थे. ना ही कोई आना जाना कर रहा था. इसी बीच लगभग ढाई साल का बच्चा आदि यादव अपने घर से 100 मीटर दूर खोडिया तालाब में खेलते खेलते पहुंचा और तालाब में जा गिरा. वह लगभग 20 फिट गहरे पानी में पहुंच गया. जिसका हाथ बस दिख रहा था. तभी फरिश्ते के रूप में पूरब सार्वा उस रोड से गुजर रहा था. जो अपने पिता के पास मोबाइल से बात करता हुए जा रहा था. तभी अचानक पूरब सार्वा ने तालाब की ओर डूब रहे बच्चे आदि यादव को दिखा. उसने तत्काल साहस दिखाते हुए तलाब में आदि यादव को बचाने छलांग लगा दिया. उसने बच्चे को सही सलामत तालाब से बाहर निकाला.

साहसी युवक ने बचाई बच्चे की जान

ऐसे बची बच्चे की जान: "वह बीकॉम फर्स्ट ईयर पीजी कॉलेज का छात्र है. वह अपने पिता संतोष सार्वा के पास जा रहा था. तभी अचानक तालाब में बच्चे का हाथ दिखा. तो छलांग लगा दिया और छलांग लगाते ही बच्चे को तालाब से बाहर निकाला." पूरब सार्वा ने यह भी बताया कि वह कभी उस रोड पर नहीं गुजरता था. आज पहली बार इस रोड से गुजरा और वह साहस दिखाते हुए बच्चे को बचा लिया. पूरब सार्वा ने बताया कि उसे तैरना नहीं आता. लेकिन तालाब में छलांग लगा कर लगभग ढाई साल का बच्चा आदि यादव को बचा लिया.

यह भी पढ़ें: MP में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, छत्तीसगढ़ के सीएम समेत कई नेता होंगे शामिल


वार्ड वासियों ने बताया: इधर वार्ड वासियों ने बताया की आदि यादव जैसे ही डूबा और पूरब सार्वा आदि यादव को बचाने तालाब में छलांग लगाया, तो बस्ती में हड़कंप मच गया, और तत्काल पूरे वार्ड के लोग तालाब की ओर पहुंचे तभी आदि यादव को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया, जो कि अभी सही सलामत अपने घर पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.