धमतरी: कोरोना संकट ने मानव जीवन को पूरी तरह से प्रभावित किया है. कई लोगों का रोजगार छीन गया, लेकिन कोरोना संकट के दौर का एक सकारात्मक पहलू यह भी है कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो गए है. संकट के बीच लोग अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए फलों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. लिहाजा अब बाजार में फलों की डिमांड पहले की तुलना में काफी बढ़ी है.
धमतरी जिले में कोरोना वायरस का बाजार पर व्यापक असर दिख रहा है. खानपान की दुकानों में सन्नाटा है.लोग घरों से निकलने में भी पीछे हट रहे हैं.ऐसे में लोग फलों और हरी सब्जियों का सेवन कर रहे है और डॉक्टर भी इसकी सलाह दे रहे हैं. फलों का रस पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और लोगों का इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है.
महामारी संक्रमण के इस भयावह दौर में अपनी इम्यूनिटी को बनाए रखने के लिए फल लोगों की पहली प्राथमिकता है. क्योंकि लोगों का ध्यान अब स्वास्थ्य पर केंद्रित हो गया है. यही वजह है कि मौसमी फलों की डिमांड बढ़ी हुई है. दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के इस दौर में भी फलों की अच्छी खासी बिक्री हो रही है. इनमें संतरा, मौसंबी, नारियल, सहित अन्य फलों की काफी डिमांड है.
पढ़ें-इलाज से बेहतर बचाव : रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना जरूरी
बता दें कि कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना हजारों नए केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए इम्यून सिस्टम को मजबूत करना बेहद जरूरी हो गया है. बहरहाल उम्मीद है कि अपने सेहत के प्रति लोगों की यही जागरूकता उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाने में मददगार साबित होगी.