कोरबा: रामपुर विधानसभा के करतला वन परिक्षेत्र के बरपाली रेंज के मोहरा ग्राम पंचायत के लोगों ने आवारा कुत्तों से घिरे हिरण को सुरक्षित बचाकर वन विभाग को सौंपा है. कुत्तों के हमले में हिरण गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका इलाज के दौरान हिरण की मौत हो गई है.
मोहरा के तलाब के पास शुक्रवार को सुबह 6 बजे के आसपास कुत्तों ने हिरण को अपना निशाना बनाया था. इस हमले में बुरी तरह घायल हिरण को लोगों ने किसी तरह कुत्तों से बचाया और पशु चिकित्सालय बरपाली में लाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान बेजुबान की मौत हो गई. घायल हिरण का बरपाली रेंज के वन विभाग के ऑफिस में इलाज किया जा रहा था.
पढ़ें: वन्यजीवों का शिकार करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 5 फरार
वन विभाग की लापरवाही की वजह से हुई मौत
लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण हिरण की मौत हुई है. विभाग ने हिरण के जख्म को गंभीरता से नहीं लिया था. वन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि मड़वारानी के जंगल से भटक कर हिरण मोहरा के तालाब के पास पानी के लिए गया होगा. जहां आवारा कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया.