धमतरी: जिले में रिश्वतखोरी का एक बेहद ही घिनौना और मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां एक शव को मरच्यूरी में रखने के लिए एक आरक्षक पर 3 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. रिश्वत न देने पर आरक्षक ने शव को मरच्यूरी में नहीं रखने दिया. जिसके कारण मृतक के परिजनों को शव को ट्रैक्टर-ट्राली में ही रखकर रात गुजारनी पड़ी.
बताया जा रहा है कि धमतरी के नगरी थाना क्षेत्र के मेचका गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद उसके परिजनों ने उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए लाये थे, लेकिन तब तक रात हो चुकी थी. ऐसे में परिजन लाश को मरच्यूरी में रखना चाहते थे. जिसपर नगरी थाना के एक आरक्षक ने परिजनों से 3 हजार रुपये मांगे.
पढ़ें: रायपुर : राज्य में सवर्णों को भी मिल सकता है 10 फीसदी आरक्षण, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
जांच का आश्वासन
मृतक के परिजनों ने बताया कि आरक्षक कांता ठाकुर ने मरच्यूरी में शव रखवाने के लिए 3000 रुपये की मांग की. जब उन्होंने पैसे देने में असमर्थता जताई तो आरक्षक ने उन्हें शव को मरच्यूरी में रखने नहीं दिया. जिसके बाद लाश को रात भर ट्रैक्टर ट्राली में ही रखना पड़ा. मामले में अब धमतरी के एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि जांच रिपार्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.