ETV Bharat / state

3 हजार रुपए नहीं देने पर मरच्यूरी में नहीं रखने दिया शव, रातभर ट्रैक्टर ट्राली में ही रही लाश - नगरी थाना

धमतरी में एक आरक्षक पर शव को मरच्यूरी में रखने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगा है. आरोप है कि रिश्वत के रूप में 3 हजार रुपये नहीं देने पर आरक्षक ने शव को मरच्यूरी में नहीं रखने दिया

3 हजार रुपये के लिए शव को मरच्यूरी में नहीं रखने दिया आरक्षक
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 11:11 PM IST

Updated : Aug 19, 2019, 11:33 PM IST

धमतरी: जिले में रिश्वतखोरी का एक बेहद ही घिनौना और मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां एक शव को मरच्यूरी में रखने के लिए एक आरक्षक पर 3 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. रिश्वत न देने पर आरक्षक ने शव को मरच्यूरी में नहीं रखने दिया. जिसके कारण मृतक के परिजनों को शव को ट्रैक्टर-ट्राली में ही रखकर रात गुजारनी पड़ी.

बताया जा रहा है कि धमतरी के नगरी थाना क्षेत्र के मेचका गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद उसके परिजनों ने उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए लाये थे, लेकिन तब तक रात हो चुकी थी. ऐसे में परिजन लाश को मरच्यूरी में रखना चाहते थे. जिसपर नगरी थाना के एक आरक्षक ने परिजनों से 3 हजार रुपये मांगे.

पढ़ें: रायपुर : राज्य में सवर्णों को भी मिल सकता है 10 फीसदी आरक्षण, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

जांच का आश्वासन
मृतक के परिजनों ने बताया कि आरक्षक कांता ठाकुर ने मरच्यूरी में शव रखवाने के लिए 3000 रुपये की मांग की. जब उन्होंने पैसे देने में असमर्थता जताई तो आरक्षक ने उन्हें शव को मरच्यूरी में रखने नहीं दिया. जिसके बाद लाश को रात भर ट्रैक्टर ट्राली में ही रखना पड़ा. मामले में अब धमतरी के एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि जांच रिपार्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

धमतरी: जिले में रिश्वतखोरी का एक बेहद ही घिनौना और मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां एक शव को मरच्यूरी में रखने के लिए एक आरक्षक पर 3 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. रिश्वत न देने पर आरक्षक ने शव को मरच्यूरी में नहीं रखने दिया. जिसके कारण मृतक के परिजनों को शव को ट्रैक्टर-ट्राली में ही रखकर रात गुजारनी पड़ी.

बताया जा रहा है कि धमतरी के नगरी थाना क्षेत्र के मेचका गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद उसके परिजनों ने उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए लाये थे, लेकिन तब तक रात हो चुकी थी. ऐसे में परिजन लाश को मरच्यूरी में रखना चाहते थे. जिसपर नगरी थाना के एक आरक्षक ने परिजनों से 3 हजार रुपये मांगे.

पढ़ें: रायपुर : राज्य में सवर्णों को भी मिल सकता है 10 फीसदी आरक्षण, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

जांच का आश्वासन
मृतक के परिजनों ने बताया कि आरक्षक कांता ठाकुर ने मरच्यूरी में शव रखवाने के लिए 3000 रुपये की मांग की. जब उन्होंने पैसे देने में असमर्थता जताई तो आरक्षक ने उन्हें शव को मरच्यूरी में रखने नहीं दिया. जिसके बाद लाश को रात भर ट्रैक्टर ट्राली में ही रखना पड़ा. मामले में अब धमतरी के एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि जांच रिपार्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

Intro:मरच्यूरी में शव रखने मांगे पैसे,नही देने पर रात भर ट्रैक्टर ट्राली में पड़ा रहा शव

धमतरी में एक बार पुलिस पर गम्भीर आरोप लगे है ये आरोप मरच्यूरी में शव रखने के एवज में एक आरक्षक द्वारा पैसे मांगने का है और पैसे नही देने पर रातभर शव को ट्रैक्टर ट्राली में पड़ा रहा.फिलहाल इस मामले में पुलिस के अधिकारी जानकारी नही होने वाला का हवाला दे रहे है वही जांच बाद कार्रवाई की बात कह रहा है.

दरअसल ब्लॉक मुख्यालय नगरी से 27 कि.मी दूर ग्राम मेचका के रहने वाले गणेश कुमार ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.मृतक के परिजन देर शाम शव को लेकर हॉस्पिटल लेकर पहुँचे.चूंकि शाम का वक्त था इसलिये शव पोस्टमार्टम नही हो पाया.परिजन शव मरच्यूरी में रखना चाह रहे थे.लेकिन नगरी थाना में पदस्थ आरक्षक कांता ठाकुर के इसके लिए 3 हजार रु की डिमांड की.परिजन पैसे नही देने के लिए सक्षम नही थे लिहाजा मरच्यूरी के बाहर रातभर लाश पड़ी रही.वही मृतक का परिवार रातभर पहरा देते रहे.

इधर इस मामले में समाजसेवी संगठनो ने भी मोर्चा खोल दिया है सर्वधर्म सेवा समिति के अध्यक्ष सनी छाजेड़ ने गरीब परिवार से पैसे की मांग को गलत ठहराया है और नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदार आरक्षक के खिलाफ उच्च अधिकारी को शिकायत करने की बात कही है.

बहरहाल पैसे देकर शव रखने की यह मामला इंसानियत के गाल पर एक ऐसा तमाचा है जिसके निशां किसी डिर्टेजेंट से नहीं धुलने वाले है.देखने होगा इस मामले को पुलिस के अफसर कितनी गंभीरता से लेते है.
बाईट....हिर्दय गोंड पीड़ित
बाईट....जीवन नाग सरपंच(सफ़ेद सर्ट)
बाईट....के.पी. चंदेल एडिसंल एस पीBody:जय लाल प्रजापति सिहावा धमतरी 8319178303Conclusion:
Last Updated : Aug 19, 2019, 11:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.