धमतरी: कोरोना महामारी के बीच सोमवार को जिले के मरौद उपस्वास्थ्य केंद्र किलकारी गूंजी. यहां कोरोना पॉजिटिव एक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. फिलहाल मां और बच्चा दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं. महामारी की मुश्किलों के बीच नन्हे आगंतुक की किलकारी ने परिवार समेत पूरे हॉस्पिटल में नया जोश भर दिया. वहीं मां और बच्चे को स्वस्थ देखकर डॉक्टर और स्टाफ ने भी राहत की सांस ली.
संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन सेंटर में थी गर्भवती महिला
कुरूद की ग्राम पंचायत कोड़ेबोड़ के भाठापारा की रहने वाली 23 वर्षीय महिला को कोरोना संक्रमण के प्राथमिक लक्षण थे. जिसके बाद 21 अप्रैल को उसका टेस्ट कराया गया था. जांच में वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई. गर्भवती होने के कारण परिवार की चिंता बेहद बढ़ गई. इसके बाद उसे गांव में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया. प्रसव का समय नजदीक होने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरौद के डॉक्टर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के स्वास्थ्य पर निगाह रखे हुए थे. रविवार 25 अप्रैल की दोपहर को महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिसके बाद उसे तत्काल मरौद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया.
कोरबा में कोरोना पॉजिटिव 2 महिलाओं ने दिया स्वस्थ बच्चों को जन्म
सीएचओ जागृति साहू ने कराया महिला का प्रसव
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सीएचओ डॉ. जागृति साहू और ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता तारा रात्रे ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए महिला का प्रसव कराया. महिला ने नॉर्मल डिलीवरी से बच्चे को जन्म दिया. अब जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. प्रसव के बाद दोनों घर पर हैं.