ETV Bharat / state

बृजमोहन अग्रवाल के विवादित बयान से क्यों मचा सियासी घमासान ? - शादी करने का काम छत्तीसगढ़ सरकार करे और बच्चा कोई और पैदा करे

धमतरी में बीजेपी की गरीब कल्याण जनसभा में बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम भूपेश बघेल पर विवादित बयान दिया है. इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति का सियासी पारा चढ़ सकता है.

Controversial statement of BJP leader Brijmohan Agarwal
बृजमोहन अग्रवाल के विवादित बोल
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 11:35 PM IST

धमतरी: धमतरी में भाजपा ने गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया.जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सांसद सुनील सोनी और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर शामिल हुए. अतिथियों में महासमुंद और कांकेर लोकसभा के सांसद भी शामिल थे. यह कार्यक्रम मोदी सरकार की उपलब्धि को गिनाने की थी. लेकिन यह आयोजन बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के विवादित बोल की वजह से सुर्खियों में रहा. उन्होंने मंच से सीधे सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा और विवादित बयान दे दिया. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शादी करने का काम छत्तीसगढ़ सरकार करे और बच्चा कोई और पैदा करे. यह नहीं हो सकता.

बृजमोहन अग्रवाल के विवादित बोल

सीएम बघेल के पीएम मोदी को पत्र लिखने पर बृजमोहन हुए आग बबूला: बृजमोहन अग्रवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ की जनता से वादा कर सत्ता में आई. अब उस वादा को पूरा करने के लिए सीएम बघेल लगातार पीएम मोदी को पत्र लिख रहे हैं. उनसे फंड की मांग कर रहे हैं. भूपेश बघेल केंद्र में बैठे मोदी सरकार को बार-बार पत्र लिखते हैं. चुनाव जीतकर खुद आए हैं. लेकिन पूरा काम मोदी सरकार करवा रही है. जैसे हर बात पर मोदी जी को पत्र भूपेश बघेल ने लिखा है. छत्तीसगढ़ की जनता ने जीत तुम्हें दिलाई है. हर चीज दिल्ली से मांगते हो. ऐसा थोड़े चलेगा. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार के विज्ञापन पर सवाल उठाते हुए कहा कि रोज का 30 लाख का विज्ञापन पेपरों में छपता है. बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि अभी तक भूपेश बघेल सरकार ने 300 करोड़ का विज्ञापन छपवा दिया है. सीएम बघेल ने कहा कि पीएम आवास योजना को लागू करने में छत्तीसगढ़ सरकार ने लापरवाही बरती

ये भी पढ़ें: बीजेपी का सेवा ही संगठन अभियान, युवाओं ने किया ब्लड डोनेशन

"बीजेपी गरीबों के साथ खड़ी होने वाली पार्टी": बीजेपी ने सोमवार को धमतरी में गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया. इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने कहा कि बीजेपी गरीबों की पार्टी है. इस मौके पर बीजेपी ने बुजुर्ग कार्यकर्ताओं का सम्मान किया.

धमतरी: धमतरी में भाजपा ने गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया.जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सांसद सुनील सोनी और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर शामिल हुए. अतिथियों में महासमुंद और कांकेर लोकसभा के सांसद भी शामिल थे. यह कार्यक्रम मोदी सरकार की उपलब्धि को गिनाने की थी. लेकिन यह आयोजन बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के विवादित बोल की वजह से सुर्खियों में रहा. उन्होंने मंच से सीधे सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा और विवादित बयान दे दिया. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शादी करने का काम छत्तीसगढ़ सरकार करे और बच्चा कोई और पैदा करे. यह नहीं हो सकता.

बृजमोहन अग्रवाल के विवादित बोल

सीएम बघेल के पीएम मोदी को पत्र लिखने पर बृजमोहन हुए आग बबूला: बृजमोहन अग्रवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ की जनता से वादा कर सत्ता में आई. अब उस वादा को पूरा करने के लिए सीएम बघेल लगातार पीएम मोदी को पत्र लिख रहे हैं. उनसे फंड की मांग कर रहे हैं. भूपेश बघेल केंद्र में बैठे मोदी सरकार को बार-बार पत्र लिखते हैं. चुनाव जीतकर खुद आए हैं. लेकिन पूरा काम मोदी सरकार करवा रही है. जैसे हर बात पर मोदी जी को पत्र भूपेश बघेल ने लिखा है. छत्तीसगढ़ की जनता ने जीत तुम्हें दिलाई है. हर चीज दिल्ली से मांगते हो. ऐसा थोड़े चलेगा. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार के विज्ञापन पर सवाल उठाते हुए कहा कि रोज का 30 लाख का विज्ञापन पेपरों में छपता है. बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि अभी तक भूपेश बघेल सरकार ने 300 करोड़ का विज्ञापन छपवा दिया है. सीएम बघेल ने कहा कि पीएम आवास योजना को लागू करने में छत्तीसगढ़ सरकार ने लापरवाही बरती

ये भी पढ़ें: बीजेपी का सेवा ही संगठन अभियान, युवाओं ने किया ब्लड डोनेशन

"बीजेपी गरीबों के साथ खड़ी होने वाली पार्टी": बीजेपी ने सोमवार को धमतरी में गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया. इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने कहा कि बीजेपी गरीबों की पार्टी है. इस मौके पर बीजेपी ने बुजुर्ग कार्यकर्ताओं का सम्मान किया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.