ETV Bharat / state

'गांधी विचार पदयात्रा' में गांधीजी के विचार भूले कांग्रेसी, जमकर फैलाया कचरा

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस ने धमतरी के कंडेल से 'गांधी विचार पदयात्रा' निकाली, जिसमें नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सफाई को लेकर गांधीजी के विचारों का वहीं कचरा कर दिया.

धमतरी के कंडेल से 'गांधी विचार यात्रा' निकाली
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 9:12 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 8:17 AM IST

धमतरी: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस धमतरी के कंडेल से 'गांधी विचार यात्रा' निकाल रही है, जो रायपुर तक चलेगी. इस पद यात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की. अब जगह-जगह पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसे आगे बढ़ा रहे हैं. बड़ी बात ये है कि इस कार्यक्रम में गांधी जी के ही आग्रह का पालन नहीं किया जा रहा है.

कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फैलाया कचरा

यात्रा के दूसरे दिन काफिला छाती से भुसरेंगा तक चला. जगह-जगह सभाएं ली गईं. सरकार के मंत्री,पार्टी के अध्यक्ष और तमाम नेताओं के भाषण में गांधी जी के आदर्शों का बखान किया गया. लेकिन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सफाई को लेकर गांधी जी के विचारों का वहीं कचरा कर दिया.

मंत्री उमेश पटेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं की गलती मान ली और कहा कि साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं.

धमतरी के कंडेल से यात्रा शुरू होने के बाद यह कुरुद होते हुए आगे बढ़ रही है और 10 अक्टूबर को रायपुर के गांधी मैदान पर इसका समापन होगा.

पढ़े:नवा रायपुर में जू-सफारी का सीएम ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत सरकार के सभी मंत्री, सभी कांग्रेस विधायक, पार्टी संगठन और मोर्चा संगठनों से जुड़े लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.

धमतरी: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस धमतरी के कंडेल से 'गांधी विचार यात्रा' निकाल रही है, जो रायपुर तक चलेगी. इस पद यात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की. अब जगह-जगह पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसे आगे बढ़ा रहे हैं. बड़ी बात ये है कि इस कार्यक्रम में गांधी जी के ही आग्रह का पालन नहीं किया जा रहा है.

कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फैलाया कचरा

यात्रा के दूसरे दिन काफिला छाती से भुसरेंगा तक चला. जगह-जगह सभाएं ली गईं. सरकार के मंत्री,पार्टी के अध्यक्ष और तमाम नेताओं के भाषण में गांधी जी के आदर्शों का बखान किया गया. लेकिन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सफाई को लेकर गांधी जी के विचारों का वहीं कचरा कर दिया.

मंत्री उमेश पटेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं की गलती मान ली और कहा कि साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं.

धमतरी के कंडेल से यात्रा शुरू होने के बाद यह कुरुद होते हुए आगे बढ़ रही है और 10 अक्टूबर को रायपुर के गांधी मैदान पर इसका समापन होगा.

पढ़े:नवा रायपुर में जू-सफारी का सीएम ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत सरकार के सभी मंत्री, सभी कांग्रेस विधायक, पार्टी संगठन और मोर्चा संगठनों से जुड़े लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.

Intro:कांग्रेस ने धमतरी के कंडेल से गांधी विचार पदयात्रा शुरू की है.यात्रा के दूसरे दिन काफ़िला छाती से भुसरेंगा तक चला.जगह जगह सभाए ली गई.सरकार के मंत्री,पार्टी के अध्यक्ष और तमाम नेताओ के भाषण में गांधी जी के आदर्शों का बखान किया गया.लेकिन गांधी जी के पहले आग्रह का ही इस यात्रा में पालन नही किया जा रहा है. काफिला गुजरते ही पीछे देखने पर गांधी जी के विचारों का कचरा होते दिखाई दिया.

Body:दरअसल गांधी जयंती के 150 वी वर्षगांठ के अवसर पर राज्य के कांग्रेस सरकार गांधी विचार यात्रा प्रारंभ किया है.धमतरी के कंडेल से यात्रा शुरू होने के बाद यह कुरुद होते हुए आगे बढ़ रही है और 10 अक्टूबर को रायपुर के गांधी मैदान पर इसका समापन होगा.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत सरकार के सभी मंत्री, सभी कांग्रेस विधायक, पार्टी संगठन व मोर्चा संगठनों से जुड़े लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे है.

गांधी विचार यात्रा का काफिला गुजरता जा रहा है वहाँ वहाँ प्लास्टिक कचरे का अंबार छूटते जा रहे है ये कचरा और कोई नही बल्कि गांधी विचार यात्रा में शामिल लोग ही फैला रहे है.एक सभा स्थल लोग गांधी जी के विचारों पर जय जयकार कर रहे थे.कार्यकर्ता पानी का पाउच, बोतल,केले के छिलके गांधी जी की फोटो के आसपास फेंक रहे थे.ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सफाई वाला गांधी का विचार ही अब साफ हो चुका है.

Conclusion:सवाल ये है कि क्या गांधी के विचारों को व्यवहार में भी आना जरूरी नही है.वैसे इस सवाल पर पीसीसी अध्यक्ष और मंत्री महोदय दोनो ने अपनी और अपने कार्यकर्ताओं की गलती फौरन कबुल कर ली और इसे आगे ठीक करने की बात कही है.

बाईट_01उमेश पटेल,शिक्षामंत्री छग शासन
बाईट_02 मोहन मरकाम,प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
Last Updated : Oct 7, 2019, 8:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.