ETV Bharat / state

तंत्र-मंत्र से चुनाव जीत रही है बीजेपी: कांग्रेस विधायक लक्ष्मी ध्रुव - धमतरी में भाजपा की जीत

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में अपने क्षेत्र में बजेपी के हाथों कांग्रेस की करारी हार के बाद जब मीडिया ने कांग्रेस विधायक लक्ष्मी ध्रुव से सवाल जवाब किया तो उन्होंने बीजेपी पर तंत्र-मंत्र का आरोप मढ़ दिया. बीजेपी ने उन्हें आत्मचिंतन करने की सलाह दी है.

Congress MLA Laxmi Dhruv
कांग्रेस विधायक लक्ष्मी ध्रुव
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 11:33 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 6:44 AM IST

धमतरी: सिहावा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मी ध्रुव का हैरान करने वाला बयान सामने आया है. पहले नगर पंचायत और अब जनपद अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी के हाथों करारी मात खाने के बाद लक्ष्मी ध्रुव ने कहा है कि बीजेपी जादू टोना और तंत्र-मंत्र का सहारा लेकर चुनाव जीत रही है.

सियासत में ऐसे बयान आजकल आम हो चुके हैं. अब ऐसे बयानवीरों की फेहरिस्त में छत्तीसगढ़ के सिहावा से विधायक और राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त लक्ष्मी ध्रुव का नाम भी जुड़ गया है. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में अपने क्षेत्र में बीजेपी के हाथों कांग्रेस की करारी हार के बाद जब मीडिया ने उनसे सवाल जवाब किया तो उन्होंने बीजेपी पर तंत्र-मंत्र का आरोप मढ़ दिया.

पढे़ लिखे परिवार से हैं लक्ष्मी

बता दें, लक्ष्मी ध्रुव ने राजनीति शास्त्र में पीएचडी हैं. राजनीति में आने से पहले वे कई साल तक दुर्ग के शासकीय महाविद्यालय में बतौर प्रोफेसर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. उनके पति और उनके बेटे राज्य शासन में बड़े अधिकारी हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा है. सिहावा विधानसभा से लक्ष्मी ध्रुव रिकार्ड 45 हजार वोटों से जीतकर विधायक बनी हैं. इसके बाद उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा भी दिया गया है.

नगरीय निकाय चुनाव में सिहावा नगरी नगर पंचायत में कांग्रेस को बीजेपी के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. अब जनपद पंचायत के चुनाव में भी कांग्रेस ज्यादा सीटें नहीं ला पाई हैं. जनपद अध्यक्ष के लिए जो प्रत्याशी तय हुआ था, उसे बीजेपी ने 24 घंटे पहले ही अपनी पार्टी की सदस्यता दिलवा दी और नगरी जनपद में अपना अध्यक्ष बिठा दिया. इधर, लक्ष्मी ध्रुव के जादू टोना वाले बयान पर बीजेपी ने उन्हें आत्म चिंतन करने की सलाह दे डाली है.

धमतरी: सिहावा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मी ध्रुव का हैरान करने वाला बयान सामने आया है. पहले नगर पंचायत और अब जनपद अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी के हाथों करारी मात खाने के बाद लक्ष्मी ध्रुव ने कहा है कि बीजेपी जादू टोना और तंत्र-मंत्र का सहारा लेकर चुनाव जीत रही है.

सियासत में ऐसे बयान आजकल आम हो चुके हैं. अब ऐसे बयानवीरों की फेहरिस्त में छत्तीसगढ़ के सिहावा से विधायक और राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त लक्ष्मी ध्रुव का नाम भी जुड़ गया है. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में अपने क्षेत्र में बीजेपी के हाथों कांग्रेस की करारी हार के बाद जब मीडिया ने उनसे सवाल जवाब किया तो उन्होंने बीजेपी पर तंत्र-मंत्र का आरोप मढ़ दिया.

पढे़ लिखे परिवार से हैं लक्ष्मी

बता दें, लक्ष्मी ध्रुव ने राजनीति शास्त्र में पीएचडी हैं. राजनीति में आने से पहले वे कई साल तक दुर्ग के शासकीय महाविद्यालय में बतौर प्रोफेसर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. उनके पति और उनके बेटे राज्य शासन में बड़े अधिकारी हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा है. सिहावा विधानसभा से लक्ष्मी ध्रुव रिकार्ड 45 हजार वोटों से जीतकर विधायक बनी हैं. इसके बाद उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा भी दिया गया है.

नगरीय निकाय चुनाव में सिहावा नगरी नगर पंचायत में कांग्रेस को बीजेपी के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. अब जनपद पंचायत के चुनाव में भी कांग्रेस ज्यादा सीटें नहीं ला पाई हैं. जनपद अध्यक्ष के लिए जो प्रत्याशी तय हुआ था, उसे बीजेपी ने 24 घंटे पहले ही अपनी पार्टी की सदस्यता दिलवा दी और नगरी जनपद में अपना अध्यक्ष बिठा दिया. इधर, लक्ष्मी ध्रुव के जादू टोना वाले बयान पर बीजेपी ने उन्हें आत्म चिंतन करने की सलाह दे डाली है.

Last Updated : Feb 14, 2020, 6:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.