धमतरी: 135 सालों बाद आखिरकार कांग्रेस ने नगर निगम की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है. कांग्रेस के विजय देवांगन महापौर की कुर्सी पर बैठ गए. महापौर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विजय देवांगन ने जीत हासिल करते हुए बीजेपी के धनीराम सोनकर को परास्त किया है. इस तरह धमतरी नगर निगम में कांग्रेस अब सत्ता में आ गई है.
कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय देवांगन को 22 वोट मिले तो वहीं बीजेपी के धनीराम को 18 मत मिले. ETV भारत से खास बातचीत में महापौर विजय देवांगन ने जीत का श्रेय भूपेश सरकार के कामकाज को दिया है.
बीजेपी को उठाना पड़ा क्रॉस वोटिंग का खामियाजा
धमतरी नगर निगम में कांग्रेस ने पूरी तरह से कब्जा जमा लिया है. वोटिंग के दौरान दोनों तरफ से क्रॉस वोटिंग भी हुई जिसका खामियाजा बीजेपी को उठाना पड़ा. जिले में पहली बार कांग्रेस के महापौर विजय देवांगन और सभापति अनुराग मसीह चुने गए.
पढ़ें- वायरल: कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ऐजाज ढेबर ने भाजपा पार्षद मीनल को दी जेवर की डिब्बी!
ETV भारत से बातचीत में महापौर विजय देवांगन ने कहा कि, 'धमतरी नगर निगम में कांग्रेस की जीत बघेल सरकार के 1 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की जीत है'