धमतरी: नगर निगम की सत्ता को अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ दिया है. यहां एक ही दिन जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने नुक्कड़ सभाएं की, तो वहीं भाजपा के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ा रोड शो कर माहौल बनाया. दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे की पार्टी पर जमकर निशाना साधा और अपनी जीत का दावा किया.
कांग्रेस नेताओं ने ली नुक्कड़ सभाएं
धमतरी नगर निगम की सत्ता पाने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रचार-प्रसार के मामले में कोई किसी से कम नहीं है. धमतरी में एक ही दिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और वरिष्ठ कांग्रेसी धनेंद्र साहू ने ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं ली. गली-गली में घूम कर वोट मांगे. कांग्रेस अपने सबसे बड़े नेताओं को एक-एक प्रत्याशी के लिए प्रचार में लगाने की रणनीति पर चल रही है, जहां भी सभाएं हो रही है वहां कांग्रेस के नेता भाजपा के खिलाफ बोलकर वोट मांग रहे हैं.
पढ़ें- सरकारनामा : एक साल बाद नरवा, गरवा... योजना की पड़ताल, गौठान से कितना हुआ फायदा
गिनाई कांग्रेस सरकार की नाकामियां
दूसरी तरफ भाजपा ने भी अपने दिग्गजों को शहर के दंगल में उतार रखा है. शहर के प्रमुख चौराहों पर बृजमोहन अग्रवाल ने माइक थामकर कांग्रेस सरकार की एक साल की नाकामियां गिनाई. खासतौर पर बृजमोहन ने ईवीएम के जगह बैलेट पैपर से चुनाव करवाने पर निशाना साधा. बृजमोहन ने कहा कि कांग्रेस सरकार कंगाल हो चुकी है धमतरी की जनता कांग्रेसियों की जमानत जब्त करा देगी. बता दें कि धमतरी नगर निगम में वर्षों से बीजेपी काबिज हैं और कांग्रेस इस बार कोई मौका हाथ से जाने देना नहीं चाहती है.