ETV Bharat / state

धमतरीः जलाशय बदहाल, किसानों का हो रहा बुरा हाल - Barabandha reservoir dam in Dhamtari

धमतरी के ग्राम पंचायत बरबांधा में बने जलाशय का ओवर फ्लो स्टॉपेज टूट चुका है, लेकिन प्रशासन के उदासीन रवैये की वजह से जलाशय के टूटे स्टॉपेज में अब तक सुधार नहीं हो पाया है, जिसका भुगतान क्षेत्र के किसानों को भुगतना पड़ रहा है.

condition of Barabandha reservoir dam
बरबांधा जलाशय
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 12:49 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 2:53 PM IST

धमतरीः जिला मुख्यालय से तकरीबन 100 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बरबांधा में लाखों रुपए की लागत से बना जलाशय का ओवर फ्लो स्टॉपेज टूट चुका है, जिसकी वजह से इलाके के किसानों को सिंचाई की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

बदहाल बरबांधा जलाशय

ग्रामीणों ने कई बार शासन-प्रशासन से गुहार भी लगाई है, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला.जलाशय के ओवर फ्लो स्टॉपेज को टूटे हुए 5 से 10 साल बीत चुका है, लेकिन प्रशासन ने अब तक संज्ञान नहीं लिया है और उदासीन रवैये की वजह से जलाशय का टूटा स्टॉपेज अब तक सुधर नहीं पाया है.

स्टॉपेज टूटने से सिंचाई प्रभावित

ग्रामीणों ने बताया कि जलाशय से लगभग 1500 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित किया जा रहा था, लेकिन वर्तमान में जलाशय का अस्तित्व खत्म होने के कगार पर है. किसानों ने बताया कि ओवर फ्लो स्टॉपेज टूटे होने की वजह से बारिश के मौसम में पानी जलाशय में रुक नहीं पाता है और गर्मी के दिनों में जलाशय मैदान में बदल जाता है. जलाशय में पानी नहीं होने के कारण जंगली जानवर को पानी के लिए भटकना पड़ता है. .

जलाशयों के मरम्मत का आश्वासन

बता दें कि इलाके के बरबांधा,घुरावड़,अमोली,आमगांव,भुरसीडोंगरी,भर्रीपारा के किसानों को लगातार तीन साल से अकाल जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. अकाल की वजह से किसानों को आर्थिक समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. बहरहाल जिला प्रशासन आचार संहिता खत्म होने के बाद सभी बांधों के सर्वे करने और मरम्मत की योजना बनाने की बात कह रहे है.

धमतरीः जिला मुख्यालय से तकरीबन 100 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बरबांधा में लाखों रुपए की लागत से बना जलाशय का ओवर फ्लो स्टॉपेज टूट चुका है, जिसकी वजह से इलाके के किसानों को सिंचाई की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

बदहाल बरबांधा जलाशय

ग्रामीणों ने कई बार शासन-प्रशासन से गुहार भी लगाई है, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला.जलाशय के ओवर फ्लो स्टॉपेज को टूटे हुए 5 से 10 साल बीत चुका है, लेकिन प्रशासन ने अब तक संज्ञान नहीं लिया है और उदासीन रवैये की वजह से जलाशय का टूटा स्टॉपेज अब तक सुधर नहीं पाया है.

स्टॉपेज टूटने से सिंचाई प्रभावित

ग्रामीणों ने बताया कि जलाशय से लगभग 1500 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित किया जा रहा था, लेकिन वर्तमान में जलाशय का अस्तित्व खत्म होने के कगार पर है. किसानों ने बताया कि ओवर फ्लो स्टॉपेज टूटे होने की वजह से बारिश के मौसम में पानी जलाशय में रुक नहीं पाता है और गर्मी के दिनों में जलाशय मैदान में बदल जाता है. जलाशय में पानी नहीं होने के कारण जंगली जानवर को पानी के लिए भटकना पड़ता है. .

जलाशयों के मरम्मत का आश्वासन

बता दें कि इलाके के बरबांधा,घुरावड़,अमोली,आमगांव,भुरसीडोंगरी,भर्रीपारा के किसानों को लगातार तीन साल से अकाल जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. अकाल की वजह से किसानों को आर्थिक समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. बहरहाल जिला प्रशासन आचार संहिता खत्म होने के बाद सभी बांधों के सर्वे करने और मरम्मत की योजना बनाने की बात कह रहे है.

Last Updated : Feb 22, 2020, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.