धमतरीः जिला मुख्यालय से तकरीबन 100 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बरबांधा में लाखों रुपए की लागत से बना जलाशय का ओवर फ्लो स्टॉपेज टूट चुका है, जिसकी वजह से इलाके के किसानों को सिंचाई की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने कई बार शासन-प्रशासन से गुहार भी लगाई है, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला.जलाशय के ओवर फ्लो स्टॉपेज को टूटे हुए 5 से 10 साल बीत चुका है, लेकिन प्रशासन ने अब तक संज्ञान नहीं लिया है और उदासीन रवैये की वजह से जलाशय का टूटा स्टॉपेज अब तक सुधर नहीं पाया है.
स्टॉपेज टूटने से सिंचाई प्रभावित
ग्रामीणों ने बताया कि जलाशय से लगभग 1500 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित किया जा रहा था, लेकिन वर्तमान में जलाशय का अस्तित्व खत्म होने के कगार पर है. किसानों ने बताया कि ओवर फ्लो स्टॉपेज टूटे होने की वजह से बारिश के मौसम में पानी जलाशय में रुक नहीं पाता है और गर्मी के दिनों में जलाशय मैदान में बदल जाता है. जलाशय में पानी नहीं होने के कारण जंगली जानवर को पानी के लिए भटकना पड़ता है. .
जलाशयों के मरम्मत का आश्वासन
बता दें कि इलाके के बरबांधा,घुरावड़,अमोली,आमगांव,भुरसीडोंगरी,भर्रीपारा के किसानों को लगातार तीन साल से अकाल जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. अकाल की वजह से किसानों को आर्थिक समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. बहरहाल जिला प्रशासन आचार संहिता खत्म होने के बाद सभी बांधों के सर्वे करने और मरम्मत की योजना बनाने की बात कह रहे है.