धमतरी: प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खिसोरा के नवागांव उपार्जन केन्द्र में धान में रेत और भूसा मिलाने के आरोप में प्रभारी समिति प्रबंधक और फड़ प्रभारी को गिरफ्तार किया गया है. कुछ दिनों पहले नवागांव के उपार्जन केंद्र में किसानों ने फड़ प्रभारी को धान में रेत और भूसा मिलाते रंगे हाथों पकड़ा था.
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी. अधिकारियों ने मामले की जांच की और शिकायत सही पाई. इसके बाद अधिकारी ने नवागांव उपार्जन केंद्र का भौतिक सत्यापन किया. इस दौरान स्टॉक में 225 कट्टा धान कम पाया गया, जिसकी किमत 1 लाख 65 हजार रुपए है.
उप पंजीयक कार्यालय ने दिया कार्रवाई का आदेश
जांच टीम ने इसकी रिपोर्ट उप पंजीयक कार्यालय को सौंपी. उप पंजीयक कार्यालय के आदेश पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक करेली बड़ी के शाखा प्रबंधक भानू राम साहू ने फड़ प्रभारी और संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी और IPC की 420, 409, 34 के तहत केस दर्ज कर प्रबंधक और फड़ प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया.