ETV Bharat / state

Sihawa Bhent Mulakaat Program: सीएम भूपेश का एक्शन, तहसीलदार और BEO सस्पेंड - सीएम भूपेश का धमतरी दौरा

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल प्रदेश की विधानसभाओं का दौरा करके वहां की जनता से फीडबैक ले रहे हैं. भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश कड़े फैसले लेने भी नहीं पीछे हट रहे. धमतरी के सिहावा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश ने शिकायत मिलने पर तहसीलदार और बीईओ पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.

Action of CM Bhupesh Baghel in Sihawa
सिहावा में सीएम भूपेश बघेल का एक्शन
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 6:19 PM IST

धमतरीः मुख्यमंत्री ने शिकायत मिलने पर दो अधिकारियों को संस्पेड कर दिया है. इनमें कुरूद बीईओ फतेह मोहम्मद कोया और मगरलोड तहसीलदार विवेक गोहिया शामिल है. इन दोनों की शिकायत मिलने के आधार पर सस्पेंड किया गया है. सीएम के इस कड़े तेवर से अधिकारियों में खलबली मच गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी भेंट मुलाकात के तहत जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सिहावा पहुंचे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली.

भागवत कथा सुनने के मामले में कार्रवाई : समीक्षा बैठक के दौरान सीएम को शिकायत मिली कि कुरुद विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद एफएम कोया ने कुरुद के खेल मेला मैदान में आयोजित जया किशोरी की भागवत कथा सुनने ब्लॉक के सभी स्कूलों के प्रमुखों को बच्चों को लाने निर्देश जारी किया है. इस शिकायत को सीएम भूपेश बघेल ने गम्भीरता से लेते हुए बीईओ को तत्काल हटाने के आदेश दिए. दूसरे मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान मगरलोड तहसीलदार विवेक गोहिया के विरुद्ध मिले शिकायतों के आधार पर उन्हें हटाने के निर्देश दिए. निर्देश मिलने के बाद तहसीलदार विवेक गोहिया को तत्काल प्रभाव से मगरलोड से भारमुक्त कर दिया गया है. अब उनके स्थान पर तहसीलदार भखारा हनुमंत सिंह श्याम को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और स्थानीय विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव भी मौजूद थीं.

ये भी पढ़ें- धमतरी में सीएम भूपेश का भेंट मुलाकात कार्यक्रम

सरकारी योजनाओं की ली जानकारी: मुख्यमंत्री बघेल ने अनुसूचित क्षेत्र में सड़क, बिजली, पेयजल, आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास पर फोकस करने के निर्देश सभी उपस्थित अधिकारियों को दिए. दुगली में तीखुर प्रोसेसिंग प्लांट की जानकारी मुख्यमंत्री ने ली. उन्होंने कोंडागांव में बनाये जा रहे तीखुर के शेक यहां भी बनाने को कहा. उन्होंने कहा कि "तीखुर प्रोडक्ट की बहुत डिमांड है. इसलिए तीखुर प्रोडक्ट को जिला स्तर पर बनाने से आर्थिक लाभ कमाया जा सकता है." मुख्यमंत्री ने नगरी क्षेत्र में गौठान की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने गौठानों की संख्या, सक्रिय गौठान की संख्या, गौठान में गोबर खरीदी में जिनमें पशुपालकों और जिनके पास पशु नहीं उनसे गोबर खरीदी को लेकर जानकारी भी ली.

धमतरीः मुख्यमंत्री ने शिकायत मिलने पर दो अधिकारियों को संस्पेड कर दिया है. इनमें कुरूद बीईओ फतेह मोहम्मद कोया और मगरलोड तहसीलदार विवेक गोहिया शामिल है. इन दोनों की शिकायत मिलने के आधार पर सस्पेंड किया गया है. सीएम के इस कड़े तेवर से अधिकारियों में खलबली मच गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी भेंट मुलाकात के तहत जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सिहावा पहुंचे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली.

भागवत कथा सुनने के मामले में कार्रवाई : समीक्षा बैठक के दौरान सीएम को शिकायत मिली कि कुरुद विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद एफएम कोया ने कुरुद के खेल मेला मैदान में आयोजित जया किशोरी की भागवत कथा सुनने ब्लॉक के सभी स्कूलों के प्रमुखों को बच्चों को लाने निर्देश जारी किया है. इस शिकायत को सीएम भूपेश बघेल ने गम्भीरता से लेते हुए बीईओ को तत्काल हटाने के आदेश दिए. दूसरे मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान मगरलोड तहसीलदार विवेक गोहिया के विरुद्ध मिले शिकायतों के आधार पर उन्हें हटाने के निर्देश दिए. निर्देश मिलने के बाद तहसीलदार विवेक गोहिया को तत्काल प्रभाव से मगरलोड से भारमुक्त कर दिया गया है. अब उनके स्थान पर तहसीलदार भखारा हनुमंत सिंह श्याम को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और स्थानीय विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव भी मौजूद थीं.

ये भी पढ़ें- धमतरी में सीएम भूपेश का भेंट मुलाकात कार्यक्रम

सरकारी योजनाओं की ली जानकारी: मुख्यमंत्री बघेल ने अनुसूचित क्षेत्र में सड़क, बिजली, पेयजल, आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास पर फोकस करने के निर्देश सभी उपस्थित अधिकारियों को दिए. दुगली में तीखुर प्रोसेसिंग प्लांट की जानकारी मुख्यमंत्री ने ली. उन्होंने कोंडागांव में बनाये जा रहे तीखुर के शेक यहां भी बनाने को कहा. उन्होंने कहा कि "तीखुर प्रोडक्ट की बहुत डिमांड है. इसलिए तीखुर प्रोडक्ट को जिला स्तर पर बनाने से आर्थिक लाभ कमाया जा सकता है." मुख्यमंत्री ने नगरी क्षेत्र में गौठान की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने गौठानों की संख्या, सक्रिय गौठान की संख्या, गौठान में गोबर खरीदी में जिनमें पशुपालकों और जिनके पास पशु नहीं उनसे गोबर खरीदी को लेकर जानकारी भी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.