धमतरी : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुरूद विधानसभा में चौपाल लगाई. कुरुद विधानसभा के सेमरा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश ने सौगातों की झड़ी लगा दी . सीएम भूपेश बघेल ने इस दौरान 82 करोड़ 39 लाख 5 हजार रुपये के 65 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इनमें 45 करोड़ 27 लाख 15 हजार रुपये के 31 कार्यों का लोकार्पण और 37 करोड़ 11 लाख 90 हजार रुपये के 34 कार्यों का शिलान्यास किया.
धमतरी को मिली करोड़ों की सौगात: उद्यानिकी विभाग में 9.40 लाख रुपये की लागत के दो कार्यों का लोकार्पण किया गया. इनमें कुरूद के शासकीय उद्यान रोपणी गाड़ाडीह में चार लाख रुपये की लागत के कर्मचारी आवास निर्माण करवाया जाएगा.साथ ही साथ 5.40 लाख रुपये की लागत के वर्किंग शेड निर्माण होगा. ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग धमतरी के 106.12 लाख रुपये की लागत के दो कार्यों का लोकार्पण किया गया. इनमें गातापार के दुग्ध प्रोसेसिंग इकाई के लिए 35 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण और भखारा में 71.12 लाख रुपये की लागत से तहसील भवन का निर्माण शामिल है.
धमतरी में भेंट मुलाकात: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 201.55 लाख रुपये की सौगात दी गई है. इस राशि से 17 कार्यों को पूरा किया जाएगा.इनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमर्रा, मरौद, थूहा और मंदरौद में 6.83 लाख रुपये की लागत के प्रयोगशाला कक्ष बनाए जाएंगे. इसके अलावा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमर्रा में कला और सांस्कृतिक कक्ष, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थूहा, मंदरौद और संकरी में कम्प्यूटर कक्ष निर्माण की सौगात भी दी गई है.
ये भी पढ़ें- धमतरी नगर निगम में बजट का मामला गर्माया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ से धमतरी में की गई अहम घोषणाएं
- कुरूद-चर्रा-कातलबोड-नवागांव मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जाएगा.
- गाड़ाडीह-परखंदा-गुदगुदा नारी मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जाएगा.
- कुरमातराई, भेण्डरा, कोर्रा जुगदेही, सिलौटी, सेमरा, अरकार मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जाएगा.
- ग्राम पंचायत सेमरा बी में स्थित पशु औषधालय का पशु अस्पताल में विकास कराया जाएगा.
- नगर पंचायत भखारा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में निर्माण कार्य कराया जाएगा.
- ग्राम पंचायत गातापारा के अंतर्गत सिर्री और कोर्रा में मुक्तिधाम का निर्माण कराया जाएगा.
- ग्राम पंचायत भेण्डरी में बालक प्राथमिक शाला का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय शिवप्रसाद साहू (शिक्षक) के नाम पर कराया जाएगा.
- ग्राम पंचायत सेमरा बी में धान खरीदी केन्द्र सेमरा में शेड एवं खाद गोदाम का निर्माण कराया जाएगा.
- ग्राम कोर्रा में जिला सहकारी बैंक हेतु भवन का निर्माण कराया जाएगा.
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान आगामी चुनाव, नक्सलवाद जैसे मुद्दों पर भी अपना बयान दिया. इसके साथ ही महानदी के उद्गम स्थल की बदहाली पर भी उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ शासन ने इसकी सुध ले ली है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्गम स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में डेवलप करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि महानदी उद्गम के साथ ही श्रृंगी ऋषि पर्वत को भी राम वन गमन योजना में शामिल किया जाएगा.