धमतरी: छत्तीसगढ़ में बारदाने की कमी और धान का उठाव न होने से किसान परेशान हैं. उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी बंद होने के कगार पर है. इसी के तहत कुरुद में रैली निकाली गई. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. बीजेपी ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें: SPECIAL: कांकेर में बारदाने की कमी, अब तक धान नहीं बेच पाए 30% किसान
धमतरी में बीजेपी नेताओं ने धान खरीदी में अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की. कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर धान खरीदी पर निशाना साधने की कोशिश की. बीजेपी उल्टा घिरते नजर आई है. बीजेपी की रैली में बच्चे झंडा लेकर शामिल हुए थे.
पढ़ें: बेमेतरा पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप
'बच्चों का सहारा लेकर बीजेपी राजनीति न करे बीजेपी'
बीजेपी के इस प्रदर्शन में छोटे छोटे बच्चे भी शामिल हुए. धरना प्रदर्शन के बाद रैली में बकायदा बच्चे हाथों में भाजपा का झंडा लिए रैली में भी शामिल हुए. नारेबाजी भी करते नजर आए जिसपर कांग्रेस ने तंज कसा है. कहा है कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं. बच्चों का सहारा लेकर बीजेपी राजनीति न करे.
'सरकार ने लोगों का भरोसा जीता'
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार आई है. तब से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर वर्ग के हित में काम कर रही है. सरकार ने लोगों का भरोसा जीता है. बीजेपी के पास कोई मुद्दे नहीं हैं. पार्टी के नेता घरों में दुबक गए हैं. इसलिए भीड़ बढ़ाने के लिए बच्चों को रैली शामिल कर रहे हैं. मामले में बीजेपी सफाई देते हुए कहा कि रैली में बच्चों को शामिल नहीं किया गया था. बल्कि कार्यकर्ताओं के साथ आ गए होंगे.