ETV Bharat / state

आमदी में सड़क पार कर रहा बच्चा हाइवा की चपेट में आने से मौत - धमतरी के आमदी सड़क हादसे में बच्चे की मौत

धमतरी के आमदी सड़क हादसे में बच्चे की मौत हो गई. यह सड़क हादसा रेत से भरे हाइवा के चपेट में आने से हुई है. मौके पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Child dies after being hit by hive
हाइवा की चपेट में आने से बच्चे की मौत
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 12:27 PM IST

धमतरी: धमतरी जिले के आमदी नगर पंचायत में दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है. सड़क हादसे में एक 3 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया और अपना आक्रोश जताया. बाद में अर्जुनी थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

यह भी पढ़ें: भिलाई में मरोदा ओवरब्रिज से बहनों ने लगाई छलांग, एक की मौत

सड़क पार कर रहा बच्चा हाइवा के चपेट में: बताया गया कि गांव का एक लड़का सड़क पार कर आंगनबाड़ी जा रहा था. तभी रेत से भरे तेज रफ्तार हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. हाइवा कुछ दूर तक घसीटते ले गया. हादसे के बाद चालक हाइवा छोड़ कर फरार हो गया. इस हादसे में बच्चे का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया है,फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर चक्काजाम शुरू कर दिए है. कुछ देर तक माहौल तनावपूर्ण रहा. अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया. लगभग डेढ़ घंटे बाद रोड स्पष्ट किया है.

फरार चालक की तलाश: वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रेत से भरी हाइवा रोजाना बेकाबू रफ्तार में गांव से निकलते है, उनकी मांग है कि रात में ही हाइवा को चलाया जाए. दिन में बंद रखा जाए. शुक्रवार की सुबह हुई घटना के बाद से ग्रामीणों में एकबार फिर आक्रोश है. मासूम बच्चे की मौत के बाद गांव में शोक की लहर है. इस मामले में अर्जुनी पुलिस ने हाइवा जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है.

धमतरी: धमतरी जिले के आमदी नगर पंचायत में दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है. सड़क हादसे में एक 3 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया और अपना आक्रोश जताया. बाद में अर्जुनी थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

यह भी पढ़ें: भिलाई में मरोदा ओवरब्रिज से बहनों ने लगाई छलांग, एक की मौत

सड़क पार कर रहा बच्चा हाइवा के चपेट में: बताया गया कि गांव का एक लड़का सड़क पार कर आंगनबाड़ी जा रहा था. तभी रेत से भरे तेज रफ्तार हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. हाइवा कुछ दूर तक घसीटते ले गया. हादसे के बाद चालक हाइवा छोड़ कर फरार हो गया. इस हादसे में बच्चे का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया है,फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर चक्काजाम शुरू कर दिए है. कुछ देर तक माहौल तनावपूर्ण रहा. अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया. लगभग डेढ़ घंटे बाद रोड स्पष्ट किया है.

फरार चालक की तलाश: वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रेत से भरी हाइवा रोजाना बेकाबू रफ्तार में गांव से निकलते है, उनकी मांग है कि रात में ही हाइवा को चलाया जाए. दिन में बंद रखा जाए. शुक्रवार की सुबह हुई घटना के बाद से ग्रामीणों में एकबार फिर आक्रोश है. मासूम बच्चे की मौत के बाद गांव में शोक की लहर है. इस मामले में अर्जुनी पुलिस ने हाइवा जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.