धमतरी: बारिश की शुरूआत के साथ ही मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. खासकर डेंगू को लेकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है. इस कड़ी में धमतरी में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना वाली गाड़ी (Chief Ministers Urban Slum Health Scheme vehicle ) शहर के वार्डों में जाकर डेंगू नियंत्रण अभियान चला रही (Prevention of Dengue in Dhamtari) है.
लोगों को किया जा रहा जागरूक: बदलते मौसम और बारिश के बीच कई बीमारियों का खतरा रहता है. ऐसे में धमतरी का स्वास्थ्य अमला लोगों को सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करने में जुटा है. धमतरी में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की गाड़ी के जरिए लोगों को डेंगू के लक्षण और बचाव की जानकारी दी जा रही है. इस दौरान स्वास्थ्य टीम घर घर जाकर कूलर और गमलों की नियमित सफाई करने के लिए वार्डवासियों को प्रोत्साहित कर रही है. लोगों को अपने घरों में पानी के स्त्रोतों और नालियों को साफ करने के लिए भी कहा जा रहा है.
डेंगू से बचाव कैसे करें: डेंगू के मच्छर पानी में पैदा होते हैं. घरों, झोपड़ियों, आस पास, कार्यालयों में एक सप्ताह से अधिक पानी नहीं रहना चाहिए. विशेष रूप से झोपड़ियों में रखे टूटे हुए बर्तनों में पानी नहीं होना चाहिए. दरअसल सफाई से ही डेंगू से बचा जा सकता है. निस्तारण के समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जो भी पानी भरा हुआ है, वह पूरी तरह सूख जाए. अगर उसमें थोड़ा सा भी पानी रह जाए तो लार्वा जीवित रहेगा, जिससे डेंगू मच्छर पैदा होंगे.
यह भी पढ़ें: धमतरी में शिक्षा का मंदिर बन रहा जानलेवा, नींद में जिम्मेदार !
इन गाड़ियों में किया जा रहा बीमारियों का इलाज: मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में मिलने वाले लाभ का फायदा हर क्षेत्र में वार्डवासी बखूबी उठा रहे हैं. ऐसे में जनजागरुकता वाले काम में भी मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य वाली गाड़ी का विशेष योगदान मिल रहा है. टीकाकरण से लेकर स्वास्थ्य सम्बंधित बीमारियों का इलाज इन गाड़ियों में किया जा रहा है.