धमतरी: कांग्रेस के सीनियर आब्जर्वर प्रीतम सिंह रविवार को धमतरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और खास कर टिकट के दावेदारों संग बैठक की. प्रीतम सिंह ने जिले के सभी विधानसभा के दावेदारों से वन टू वन चर्चा की. उन्होंने दावेदारों को कांग्रेस के प्रति इमानदारी से काम करने का वचन दिया. इस दौरान प्रीतम सिंह के साथ सह पर्यवेक्षक एस वेल्ला प्रसाद भी उनके साथ थे.
टिकट वितरण के समय महिलाओं उम्मीदवारों को देंगे प्राथमिकता : प्रीतम सिंह ने धमतरी जिले के तीनों विधानसभा में दावेदारों और कार्यकर्ताओं संग बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान प्रीतम सिंह ने टिकट वितरण को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल का कांग्रेस ने समर्थन किया है. इसलिए टिकट वितरण के समय में महिलाओं का ध्यान रखा जाएगा." इसके अलावा टीएस बाबा की नाराजगी के सवाल उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस में लोकतंत्र है. नेता कार्यकर्ता खुल कर अपनी बात रखते हैं." वही, कांग्रेट के प्रत्याशियों की लिस्ट आने में देरी को लेकर उन्होंने कहा कि, " हम पूरे प्रोसेस के तहत ही लिस्ट जारी करेंगे. हम समय पर लिस्ट जारी करेंगे."
हर क्षेत्र में दावेदारों की संख्या अधिक: बता दें कि छत्तीसगढ़ में टिकट दावेदारों की संख्या काफी अधिक है. हालांकि किसी एक को ही प्रत्याशी बनाया जाना है. ऐसे में पार्टी के सामने प्रत्याशी चयन को लेकर बड़ी समस्या है. दरअसल, हर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के कई दावेदारों ने अपनी अपनी दावेदारी पेश की है. ऐसे में आलाकमान के सामने बड़ी समस्या है. पार्टी किसी भी नेता को नाराज नहीं करना चाहती है. यही कारण है कि कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर हर विधासभा के दावेदारों से बातचीत कर रहे हैं.