धमतरी : धमतरी विधानसभा में बीजेपी ने रंजना दीपेंद्र साहू और कांग्रेस ने ओंकार साहू को टिकट दिया .धमतरी विधानसभा से कांग्रेस को 88544 वोट और बीजेपी को 85938 वोट मिले.जिसमें कांग्रेस के ओंकार साहू ने रंजना साहू को 2606 मतों से हरा दिया. मतदाताओं की संख्या देखी जाए तो 220028 मतदाता मौजूद हैं. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 107600 हैं. वहीं 112422 महिला मतदाता हैं.वहीं थर्ड जेंडर से 6 मतदाता यहां मतदान करके अपना नेता चुनते हैं. 2023 में मतदान प्रतिशत 82.44 है.
हार जीत का फैक्टर :धमतरी विधानसभा में इस बार भी विकास ही चुनाव का अहम मुद्दा होगा. यहां लोग सशक्त नेतृत्व चाहते हैं जो धमतरी को विकास की राह पर आगे बढ़ाए. औद्योगिक नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, मेडिकल काॅलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, हाईटेक बस स्टैंड की मांग लोग लंबे समय से कर रहे हैं. इन मांगों को लेकर चुनाव में आवाज बुलंद हो सकती है. वर्तमान में भाजपा या कांग्रेस से ज्यादा लोग प्रत्याशी को महत्व देते हैं. जो प्रत्याशी जनता के विश्वास पर खरा उतरने में कामयाब होगा, जीत उसके खाते में जाएगी.
2018 में चुनाव परिणाम : 2018 में भाजपा ने जातिगत समीकरण और महिला को ध्यान में रखते हुए रंजना साहू को मैदान में उतारा और बीजेपी इसमें कामयाब रही. कांग्रेस प्रत्याशी गुरुमुख सिंह होरा और भाजपा की रंजना साहू के बीच कड़ा संघर्ष चला. आखिर में रंजना साहू (63198) ने होरा (62734) को 467 वोटों से हरा दिया.