ETV Bharat / state

भौंकने वाला हिरण, छत्तीसगढ़ के इस जंगल में दिखा दुर्लभ "बार्किंग डियर"

Chhattisgarh Barking Deer छत्तीसगढ़ की समृद्ध वनसंपदा में एक और नया नाम जुड़ गया है. सीतानदी उदंती टाइगर रिजर्व के जंगल में भौंकने वाला हिरण मिला है. Muntjacs

Muntjacs
भौंकने वाला हिरण
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 10, 2024, 6:52 AM IST

Updated : Jan 10, 2024, 6:58 AM IST

भौंकने वाला हिरण

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी और गरियाबंद जिले की सीमा पर भौंकने वाला हिरण दिखाई दिया है. उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के जंगल में दुर्लभ प्रजाति का वन्यप्राणी "बार्किंग डियर" दिखा है. बताया जा रहा है कि सीतानंदी रेंज के जंगलों में बार्किंग डियर, कोटरी को घूमते देखा गया है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में दुर्लभ प्राणी मिलने से वन विभाग भी काफी खुश है. उदंती टाइकर रिजर्व के उपनिदेशक अरूण जैन ने बताया कि कोटरी दुर्लभ प्रजाति का वन्यप्राणी है, जिसे सीतानदी रेंज के जंगलों में देखा गया है.

कुत्ते के भौंकने की तरह होती है आवाज: बार्किंग डियर यानी अनोखे हिरण के बारे बताया जाता है कि इसकी आवाज कुत्ते के भौंकने की तरह होती है. यह हिरण बारहसिंगा की एक प्रजाति है. यदि आप इसे ना देखे और सिर्फ आवाज सुने तो लगेगा कि कोई कुत्ता भौंक रहा है.

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में दुर्लभ हिरण: हिरण की ये दुर्लभ प्रजाति दक्षिण एशिया और भारत में खास तौर पर पाई जाती हैं इसलिए इनकी एक प्रजाति को भारतीय कांकड़ भी कहा जाता है. देखने में ये हिरण थोड़े से अलग होते हैं, लेकिन इनकी आवाज बहुत चौंकाने वाली होती है. हिरण की इस प्रजाति को उसकी भौंकने वाली आवाज के कारण भौंकने वाला हिरण "मौनजैक हिरण. काकड़ या बर्किंग डियर, कहा जाता है. बता दें कि उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के सोशल साइट्स पर यह वीडियो पोस्ट भी किया गया है.

Green Sea Turtle Body Found: गुजरात के द्वारका तट पर मिला दुर्लभ ग्रीन समुद्री कछुए का शव
हसदेव का जंगल, अडानी की खदानें, पेसा कानून आखिर क्या है परसा कोल ब्लॉक की पूरी दास्तां
Mouse Deer: कांगेर वैली नेशनल पार्क में दिखा दुर्लभ प्रजाति का जीव

भौंकने वाला हिरण

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी और गरियाबंद जिले की सीमा पर भौंकने वाला हिरण दिखाई दिया है. उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के जंगल में दुर्लभ प्रजाति का वन्यप्राणी "बार्किंग डियर" दिखा है. बताया जा रहा है कि सीतानंदी रेंज के जंगलों में बार्किंग डियर, कोटरी को घूमते देखा गया है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में दुर्लभ प्राणी मिलने से वन विभाग भी काफी खुश है. उदंती टाइकर रिजर्व के उपनिदेशक अरूण जैन ने बताया कि कोटरी दुर्लभ प्रजाति का वन्यप्राणी है, जिसे सीतानदी रेंज के जंगलों में देखा गया है.

कुत्ते के भौंकने की तरह होती है आवाज: बार्किंग डियर यानी अनोखे हिरण के बारे बताया जाता है कि इसकी आवाज कुत्ते के भौंकने की तरह होती है. यह हिरण बारहसिंगा की एक प्रजाति है. यदि आप इसे ना देखे और सिर्फ आवाज सुने तो लगेगा कि कोई कुत्ता भौंक रहा है.

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में दुर्लभ हिरण: हिरण की ये दुर्लभ प्रजाति दक्षिण एशिया और भारत में खास तौर पर पाई जाती हैं इसलिए इनकी एक प्रजाति को भारतीय कांकड़ भी कहा जाता है. देखने में ये हिरण थोड़े से अलग होते हैं, लेकिन इनकी आवाज बहुत चौंकाने वाली होती है. हिरण की इस प्रजाति को उसकी भौंकने वाली आवाज के कारण भौंकने वाला हिरण "मौनजैक हिरण. काकड़ या बर्किंग डियर, कहा जाता है. बता दें कि उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के सोशल साइट्स पर यह वीडियो पोस्ट भी किया गया है.

Green Sea Turtle Body Found: गुजरात के द्वारका तट पर मिला दुर्लभ ग्रीन समुद्री कछुए का शव
हसदेव का जंगल, अडानी की खदानें, पेसा कानून आखिर क्या है परसा कोल ब्लॉक की पूरी दास्तां
Mouse Deer: कांगेर वैली नेशनल पार्क में दिखा दुर्लभ प्रजाति का जीव
Last Updated : Jan 10, 2024, 6:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.