धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी और गरियाबंद जिले की सीमा पर भौंकने वाला हिरण दिखाई दिया है. उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के जंगल में दुर्लभ प्रजाति का वन्यप्राणी "बार्किंग डियर" दिखा है. बताया जा रहा है कि सीतानंदी रेंज के जंगलों में बार्किंग डियर, कोटरी को घूमते देखा गया है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में दुर्लभ प्राणी मिलने से वन विभाग भी काफी खुश है. उदंती टाइकर रिजर्व के उपनिदेशक अरूण जैन ने बताया कि कोटरी दुर्लभ प्रजाति का वन्यप्राणी है, जिसे सीतानदी रेंज के जंगलों में देखा गया है.
कुत्ते के भौंकने की तरह होती है आवाज: बार्किंग डियर यानी अनोखे हिरण के बारे बताया जाता है कि इसकी आवाज कुत्ते के भौंकने की तरह होती है. यह हिरण बारहसिंगा की एक प्रजाति है. यदि आप इसे ना देखे और सिर्फ आवाज सुने तो लगेगा कि कोई कुत्ता भौंक रहा है.
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में दुर्लभ हिरण: हिरण की ये दुर्लभ प्रजाति दक्षिण एशिया और भारत में खास तौर पर पाई जाती हैं इसलिए इनकी एक प्रजाति को भारतीय कांकड़ भी कहा जाता है. देखने में ये हिरण थोड़े से अलग होते हैं, लेकिन इनकी आवाज बहुत चौंकाने वाली होती है. हिरण की इस प्रजाति को उसकी भौंकने वाली आवाज के कारण भौंकने वाला हिरण "मौनजैक हिरण. काकड़ या बर्किंग डियर, कहा जाता है. बता दें कि उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के सोशल साइट्स पर यह वीडियो पोस्ट भी किया गया है.