धमतरी: संबलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास कर्नाटक की बस पलट गई है. बताया जा रहा है कि तीन अलग-अलग बस में बेंगलुरु से मजदूर नेपाल जा रहे थे. इसी दौरान संबलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में करीब 20 से 25 लोग बस में सवार थे.
इनमें से 2 लोगों को चोटे आई है, जिन्हें संजीवनी 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है. बाकी लोगों को प्राथमिक इलाज के लिए रवाना कर दिया गया है. फिलहाल हालात सामान्य है अर्जुनी पुलिस और यातायात पुलिस भी मौके पर रेस्क्यू कर रही है.
अर्जुनी थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि बेंगलुरु की एक कंपनी में 25 मजदूर परिवार काम कर रहे थे. सभी एक साथ उत्तरप्रदेश के लिए गुरुवार 6 अगस्त को बेंगलुरू से बस क्रमांक केए 20 सी 4097 में सवार होकर रवाना हुए. बस में 10 बच्चों समेत 30 लोग सवार थे.