धमतरी: कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच एक ओर पूरा देश खौफ में है. लोगों ने एक दूसरे से दूरी बना ली है. इसी बीच एक जोड़े ने सामाजिक दूरी बना कर विवाह सामाजिक दायित्व निभाया है. धमतरी के डोमा गांव में यह जोड़े ने बेहद ही सीमित संबंधियों की मौजूदगी में विवाह किया.
रिश्ता तय होने के बाद दोनों के विवाह की तारीख 24 मार्च को तय की गई थी. रिश्तेदारों को निमंत्रण पत्र बांटने के साथ ही दोनों परिवारों ने सारी तैयारियां कर ली थी. लॉकडाउन की वजह से दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से सादे तरीके से विवाह कार्यक्रम संपन्न किया.
जोड़े ने की नई जिंदगी की शुरुआत
आपको बता दें दूल्हा दुष्यंत कुमार साहू बाराती के रूप में सिर्फ अपने पिता राजकुमार और भाई को लेकर आया था. वहीं घराती के रूप में सिर्फ दुल्हन के परिजन मौजूद थे. दूल्हा दुष्यंत व्यवसायी हैं और कांकेर के कोकपुर गांव का रहने वाला है और वधु रुक्मणी धमतरी के डोमा गांव की निवासी है. दोनों ने कहा कि 'पहले धूमधाम से शादी करने की प्लानिंग थी, लेकिन कोरोना संकट की स्थिति को देखते हुए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को प्राथमिकता दी और सादगी के साथ परिजनों के बीच ही विवाह करने का निर्णय लिया.'
पढ़ें- धमतरी में विदेशों से आने वाले संदिग्धों की संख्या बढ़ी,स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
परिवार ने दी जागरूकता की मिसाल
दूल्हा-दुल्हन शादी के दौरान बार-बार अपने हाथों को सैनिटाइज कर रहे थे. दूल्हे के पिता का कहना है कि 'सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है, वे नहीं चाहते कि विवाह के कारण किसी को भी स्वास्थ्य समस्या हो.' खारा पुलिस के टीआई, सरपंच सहित जनप्रतिनिधि इस विवाह के गवाह बने. तो वहीं उन्होंने इस जोड़े को बधाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.