ETV Bharat / state

धमतरी: बाउंड्रीवाल को लेकर विवाद, पीड़ित ने BJP कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप - कार्रवाई

धमतरी के रत्नाबांधा रोड स्थित भगवती नर्सिंग होम के सामने निगम कर्मियों ने एक बुजुर्ग के घर की बाउंड्रीवाल ढहा दी.

कार्रवाई करते निगमकर्मी
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 10:38 AM IST

Updated : Jul 20, 2019, 11:48 AM IST

धमतरीः शहर के रत्नाबांधा रोड स्थित भगवती नर्सिंग होम के सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति के 12 साल पुरानी जमीन पर बने बाउंड्रीवाल को अवैध निर्माण बताकर निगम अफसरों ने ढहा दिया. ये मामला अब तूल पकड़ रहा है और पीड़ित परिवार सीएम से इस मामले की शिकायत करने जा रहा है.

निगम की कार्रवाई

सीएम से करेंगे शिकायत

सरकार ने बारिश में अतिक्रमण, अवैध निर्माण तो दूर सीमांकन जैसे कार्यों पर भी रोक लगाई है. धमतरी कलेक्टर रजत बंसल ने भी प्रशासनिक अधिकारियों को बारिश में तोड़फोड़ जैसी कार्रवाई करने से साफ मना किया है. उच्च अफसरों के आदेशों की निगम के अधिकारी जमकर धज्जी उड़ा रहे हैं, ये कार्रवाई भी अफसरों ने बरसते पानी के बीच की. इधर अचानक हुई इस कार्रवाई से पीड़ित परिवार अब सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत करने की तैयारी में है.

दोनों पक्षों के बीच विवाद

दरअसल नगर निगम के सब इंजीनियर हिमांशु देशमुख सहित निगम के अधिकारी जेसीबी लेकर रत्नाबांधा रोड पहुंचे और झोपड़ीनुमा होटल के समान को हटाने लगे. मालिक ने जमीन का पूरा दस्तावेज भी दिखाया इसके बावजूद भी बरसते पानी में निगम के अफसरों ने कार्रवाई की. इस बीच दोनों पक्षों के बीच विवाद भी हुआ.

भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत

शहर में आए दिन निगम इंजीनियरों द्वारा निजी जमीन को सरकारी या फिर अतिक्रमण बताकर जेसीबी चलाई जा रही है. करीब महीनेभर पहले शहर के शांति कालोनी में अवैध कब्जा बताकर जेसीबी चलवा दी गई. जिस पर कलेक्टर ने निगम प्रशासन से जवाब तलब किया था और फटकार भी लगाई थी. निगम आयुक्त का साफ कहना है कि कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के शिकायत मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

अब मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक जाना तय है, देखना होगा कि ऐन निकाय चुनावों की आहट के बीच ये मामला क्या राजनीतिक रंग लेता है.

धमतरीः शहर के रत्नाबांधा रोड स्थित भगवती नर्सिंग होम के सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति के 12 साल पुरानी जमीन पर बने बाउंड्रीवाल को अवैध निर्माण बताकर निगम अफसरों ने ढहा दिया. ये मामला अब तूल पकड़ रहा है और पीड़ित परिवार सीएम से इस मामले की शिकायत करने जा रहा है.

निगम की कार्रवाई

सीएम से करेंगे शिकायत

सरकार ने बारिश में अतिक्रमण, अवैध निर्माण तो दूर सीमांकन जैसे कार्यों पर भी रोक लगाई है. धमतरी कलेक्टर रजत बंसल ने भी प्रशासनिक अधिकारियों को बारिश में तोड़फोड़ जैसी कार्रवाई करने से साफ मना किया है. उच्च अफसरों के आदेशों की निगम के अधिकारी जमकर धज्जी उड़ा रहे हैं, ये कार्रवाई भी अफसरों ने बरसते पानी के बीच की. इधर अचानक हुई इस कार्रवाई से पीड़ित परिवार अब सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत करने की तैयारी में है.

दोनों पक्षों के बीच विवाद

दरअसल नगर निगम के सब इंजीनियर हिमांशु देशमुख सहित निगम के अधिकारी जेसीबी लेकर रत्नाबांधा रोड पहुंचे और झोपड़ीनुमा होटल के समान को हटाने लगे. मालिक ने जमीन का पूरा दस्तावेज भी दिखाया इसके बावजूद भी बरसते पानी में निगम के अफसरों ने कार्रवाई की. इस बीच दोनों पक्षों के बीच विवाद भी हुआ.

भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत

शहर में आए दिन निगम इंजीनियरों द्वारा निजी जमीन को सरकारी या फिर अतिक्रमण बताकर जेसीबी चलाई जा रही है. करीब महीनेभर पहले शहर के शांति कालोनी में अवैध कब्जा बताकर जेसीबी चलवा दी गई. जिस पर कलेक्टर ने निगम प्रशासन से जवाब तलब किया था और फटकार भी लगाई थी. निगम आयुक्त का साफ कहना है कि कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के शिकायत मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

अब मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक जाना तय है, देखना होगा कि ऐन निकाय चुनावों की आहट के बीच ये मामला क्या राजनीतिक रंग लेता है.

Intro:प्रदेश में सरकार भले कांग्रेस की है लेकिन धमतरी में अभी भी भाजपा के इशारे पर निगम अफसर कार्रवाईयो को अंजाम दे रहे है.मामला शहर के रत्नाबांधा रोड स्थित भगवती नर्सिंग होम के सामने का है जहां एक बुजूर्ग व्यक्ति के 12 साल पुराने जमीन पर बने बाउंड्रीवाल को अवैध निर्माण बताकर निगम अफसरों ने ढहा दिया. Body:सरकार ने बारिश में अतिक्रमण,अवैध निर्माण तो दूर सीमांकन जैसे कार्यों पर रोक लगाई है.धमतरी कलेक्टर रजत बंसल ने भी प्रशासनिक अधिकारियों को बारिश में तोड़फोड़ जैसे कार्रवाई करने से साफ मना किया है, लेकिन उच्च अफसरों के आदेशों का निगम के अधिकारी जमकर धज्जी उड़ा रहे है ये कार्रवाई भी अफसरों ने बरसते पानी के बीच की.इधर अचानक हुए इस कार्रवाई से पीड़ित परिवार अब सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत करने की तैयारी में है.

दरअसल नगर निगम के सब इंजीनियर हिमांशु देशमुख सहित निगम के अधिकारी जेसीबी लेकर रत्नाबांधा रोड पहुंचे और झोपड़ीनुमा होटल के समान को हटाने लगे.मालिक ने जमीन का पूरा दस्तावेज भी दिखाया इसके बावजूद भी बरसते पानी में छतरी पकड़कर निगम के अफसरों ने कार्रवाई की.इस बीच दोनों पक्षो के बीच विवाद भी हुआ.शहर में आए दिन निगम इंजीनियरों द्वारा निजी जमीन को सरकारी या फिर अतिक्रमण बताकर जेसीबी चला रहे है.करीब महीनेभर पहले शहर के शांति कालोनी में अवैध कब्जा बताकर जेसीबी चलवा दी.जिस पर कलेक्टर ने निगम प्रशासन से जवाब तलब किया था और फटकार भी लगाई थी.निगम आयुक्त का साफ कहना है कि कुछ भाजपाईयों का शिकायत मिली थी.जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.Conclusion:निगम ने सिर्फ शिकायत के आधार पर बुलडोजर चलवा दिया जबकि दूसरी तरफ दस्तावेज होने के दावे है.अब मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक जाना तय है देखना होगा कि एन निकाय चुनावो की आहट के बीच ये मामला क्या राजनीतिक रंग लेता है.

बाईट...विजय साहेब,मकान मालिक 
बाईट...ए के हालदार,आयुक्त नगर निगम धमतरी

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
Last Updated : Jul 20, 2019, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.