ETV Bharat / state

धमतरी: छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ भाजयुमो का प्रदर्शन, पुलिस ने फेरा पानी - प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था

धमतरी में भाजयुमो ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. भाजयुमो ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे बलात्कार और गुंडागर्दी के विरोध में प्रोटेस्ट किया. इस दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ नारेबाजी की.

bjym-protests-against-chhattisgarh-government-in-dhamtari
छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ भाजयुमो का प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 10:31 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने धमतरी में जमकर धरना प्रदर्शन किया. भाजयुमो ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे बलात्कार और गुंडागर्दी के विरोध में प्रोटेस्ट किया. शहर के विंध्यवासिनी मंदिर के पास गौशाला मैदान में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ नारेबाजी की. इसी बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई.

BJYM protests against Chhattisgarh government in dhamtari
BJYM कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी

धमतरी पुलिस ने भाजयुमो के धरना-प्रदर्शन को गुरुवार को फ्लॉप कर दिया है. करीब 10 मिनट के झूमा झटकी के बाद भी प्रदर्शनकारी विफल रहे. कोतवाली पुलिस ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को बीच पर ही रोक दिया. मौके पर कुछ देर तक प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जोर आजमाइश हुई. शहर के गौशाला मैदान पर जुटे युवा मोर्चा के लोगों को पुलिस ने सड़क तक भी नहीं पहुचने दिया. भाजयुमो ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ इस प्रदार्शन का आह्वान किया था.

BJYM protests against Chhattisgarh government in dhamtari
छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ भाजयुमो का प्रदर्शन

पढ़ें: धमतरी: संयुक्त ट्रेड यूनियन ने किया हड़ताल, केंद्र और राज्य सरकार से की ये मांगें

भाजयुमो ने किया धरना प्रदर्शन

बता दें कि 15 साल सत्ता में रहने के बाद भाजपा अब विपक्ष में है. किसी भी पार्टी के युवा संगठन अक्सर सत्ता के खिलाफ प्रदर्शनों में अग्रणी भूमिका निभाते हैं. अब राज्य सरकार के खिलाफ विरोध का झंडा बुलंद रखने की जिम्मेदार भाजयुमो के कन्धे पर है. भाजयुमो ने धमतरी में इससे पहले भी कई उग्र प्रदर्शन किए हैं, लेकिन इस बार कहीं वो जोश नहीं दिखा.

BJYM protests against Chhattisgarh government in dhamtari
धमतरी पुलिस ने प्रदर्शन पर फेरा पानी

पढ़ें: धमतरी: 23 हाथियों के दल ने दी दस्तक, ग्रामीण इलाकों में दहशत, वन विभाग अलर्ट

'सररकार ने खुशहाल छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बना दिया'
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने खुशहाल छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

  • रोज प्रदेश के विभिन्न स्थानों में मासूम बहन बेटियों के साथ क्रूरता से दुष्कर्म और गुंडागर्दी की घटना सामने आ रही है.
  • प्रदेश में रोज़ हो रहे ऐसे अपराध चिंताजनक हैं. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को जनता से कोई मतलब नहीं है.
  • राज्य सरकार का किसी प्रकार से प्रशासनिक नियंत्रण नहीं है.
  • राज्य सरकार प्रदेश की जनता के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं.
  • मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को इन बढ़ते हुए अपराधों पर रोक लगाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है.

धमतरी: छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने धमतरी में जमकर धरना प्रदर्शन किया. भाजयुमो ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे बलात्कार और गुंडागर्दी के विरोध में प्रोटेस्ट किया. शहर के विंध्यवासिनी मंदिर के पास गौशाला मैदान में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ नारेबाजी की. इसी बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई.

BJYM protests against Chhattisgarh government in dhamtari
BJYM कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी

धमतरी पुलिस ने भाजयुमो के धरना-प्रदर्शन को गुरुवार को फ्लॉप कर दिया है. करीब 10 मिनट के झूमा झटकी के बाद भी प्रदर्शनकारी विफल रहे. कोतवाली पुलिस ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को बीच पर ही रोक दिया. मौके पर कुछ देर तक प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जोर आजमाइश हुई. शहर के गौशाला मैदान पर जुटे युवा मोर्चा के लोगों को पुलिस ने सड़क तक भी नहीं पहुचने दिया. भाजयुमो ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ इस प्रदार्शन का आह्वान किया था.

BJYM protests against Chhattisgarh government in dhamtari
छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ भाजयुमो का प्रदर्शन

पढ़ें: धमतरी: संयुक्त ट्रेड यूनियन ने किया हड़ताल, केंद्र और राज्य सरकार से की ये मांगें

भाजयुमो ने किया धरना प्रदर्शन

बता दें कि 15 साल सत्ता में रहने के बाद भाजपा अब विपक्ष में है. किसी भी पार्टी के युवा संगठन अक्सर सत्ता के खिलाफ प्रदर्शनों में अग्रणी भूमिका निभाते हैं. अब राज्य सरकार के खिलाफ विरोध का झंडा बुलंद रखने की जिम्मेदार भाजयुमो के कन्धे पर है. भाजयुमो ने धमतरी में इससे पहले भी कई उग्र प्रदर्शन किए हैं, लेकिन इस बार कहीं वो जोश नहीं दिखा.

BJYM protests against Chhattisgarh government in dhamtari
धमतरी पुलिस ने प्रदर्शन पर फेरा पानी

पढ़ें: धमतरी: 23 हाथियों के दल ने दी दस्तक, ग्रामीण इलाकों में दहशत, वन विभाग अलर्ट

'सररकार ने खुशहाल छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बना दिया'
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने खुशहाल छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

  • रोज प्रदेश के विभिन्न स्थानों में मासूम बहन बेटियों के साथ क्रूरता से दुष्कर्म और गुंडागर्दी की घटना सामने आ रही है.
  • प्रदेश में रोज़ हो रहे ऐसे अपराध चिंताजनक हैं. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को जनता से कोई मतलब नहीं है.
  • राज्य सरकार का किसी प्रकार से प्रशासनिक नियंत्रण नहीं है.
  • राज्य सरकार प्रदेश की जनता के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं.
  • मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को इन बढ़ते हुए अपराधों पर रोक लगाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.