ETV Bharat / state

धमतरी में आदिवासी आरक्षण में कटौती पर चक्का जाम

protest on issue of reservation in dhamtari आदिवासी वर्ग का आरक्षण घटाए जाने को लेकर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने नगरी ब्लॉक के बनरौद में चक्काजाम किया. चक्काजाम के कारण स्टेट हाईवे करीब 2 घंटे तक जाम रहा. प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.

BJP Scheduled Tribe Morcha jammed state highway
आदिवासी आरक्षण में कटौती पर चक्का जाम
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 10:02 PM IST

धमतरी: आदिवासी वर्ग के आरक्षण घटाए जाने से आदिवासियों में भारी आक्रोश है. आरक्षण के मुददे को लेकर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के द्वारा नगरी ब्लॉक के बनरौद में चक्काजाम (BJP Scheduled Tribe Morcha jammed state highway) किया गया. चक्काजाम के कारण स्टेट हाईवे करीब 2 घंटे तक जाम रहा. सिर्फ एम्बुुलेंस और मरीजों को लेकर जा रहे अन्य वाहनों को ही छोड़ा गया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. protest on issue of reservation in dhamtari

आदिवासी आरक्षण में कटौती पर चक्का जाम


कांग्रेस सरकार पर आरक्षण खत्म करने का आरोप: भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने कहा कि "पूरे प्रदेश में आदिवासी आंदोलित हैं. डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में जनसंख्या आधार पर आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था. जब तक भाजपा की सरकार थी, तब तक आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिला. लेकिन जब से प्रदेश कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से कांग्रेस सरकार आरक्षण को खत्म करने का प्रयास कर रही है."

कांग्रेस सरकार पर उचित जवाब पेश नहीं करने का आरोप: भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने कहा कि "हाईकोर्ट में भाजपा की सरकार ने दायर याचिका पर हरसंभव अपना जवाब पेश किया. इसकेे कारण कई बार याचिका को खारिज किया गया. कांग्रेस सरकार जानबूझकर उचित जवाब पेश नहीं कर रही है. वर्तमान में कांग्रेस सरकार द्वारा आरक्षण के खिलाफ मुख्य प्रतिवादी रहे केपी खांडे को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया. ऐसा कर आदिवासियों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है."

यह भी पढ़ें: आदिवासी आरक्षण पर बघेल सरकार लाए अध्यादेश: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल


कोई विधेयक और अध्यादेश पेश नहीं कर सकी: भाजपा नेताओं का कहना है कि "भूपेश बघेल की सरकार 32 प्रतिशत आरक्षण पर कोई विधेयक पेश नहीं कर सकी है और न कोई अध्यादेश. केवल आदिवासियों को ठगने और बरलाने की कोशिश कर रही है. आरक्षण 20 प्रतिशत किए जाने से आदिवासी वर्ग नाराज हैं. जिसको लेकर जनजाति मोर्चा द्वारा प्रदर्शन किया गया है."

मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल रहे तैनात: प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. चक्काजाम के कारण स्टेट हाईवे को डायवर्ट किया गया था. जगदलपुर से बोराई के रास्ते गट्टासिल्ली होते हुए धमतरी या फिर रायपुर जाने वाले वाहनों को सिंगपुर के रास्ते भेजा गया. धमतरी की ओर से जाने को बनरौद नाके के पहले रोक दिया गया.

प्रदर्शन को देखते हुए रूट डायवर्ट किया गया: केशकाल घाटी के मरम्मत का काम शुरू होने से बड़े मालवाहक वाहनों के लिए पहले से ही रूट डायवर्ट किया गया. इसमें जगदलपुर से रायपुर की ओर जाने वाले वाहनों को केशकाल से विश्रामपुर, बोराई, सिहावा, नगरी, धमतरी मार्ग से रायपुर जाना है. वही रायपुर से जगदलपुर की ओर आने वाले वाहन माकडी ढाबा से भानूप्रतापपुर, अंतागढ़, नारायणपुर से होते हुए कोण्डागांव पहुंच रहे हैं.

धमतरी: आदिवासी वर्ग के आरक्षण घटाए जाने से आदिवासियों में भारी आक्रोश है. आरक्षण के मुददे को लेकर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के द्वारा नगरी ब्लॉक के बनरौद में चक्काजाम (BJP Scheduled Tribe Morcha jammed state highway) किया गया. चक्काजाम के कारण स्टेट हाईवे करीब 2 घंटे तक जाम रहा. सिर्फ एम्बुुलेंस और मरीजों को लेकर जा रहे अन्य वाहनों को ही छोड़ा गया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. protest on issue of reservation in dhamtari

आदिवासी आरक्षण में कटौती पर चक्का जाम


कांग्रेस सरकार पर आरक्षण खत्म करने का आरोप: भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने कहा कि "पूरे प्रदेश में आदिवासी आंदोलित हैं. डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में जनसंख्या आधार पर आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था. जब तक भाजपा की सरकार थी, तब तक आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिला. लेकिन जब से प्रदेश कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से कांग्रेस सरकार आरक्षण को खत्म करने का प्रयास कर रही है."

कांग्रेस सरकार पर उचित जवाब पेश नहीं करने का आरोप: भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने कहा कि "हाईकोर्ट में भाजपा की सरकार ने दायर याचिका पर हरसंभव अपना जवाब पेश किया. इसकेे कारण कई बार याचिका को खारिज किया गया. कांग्रेस सरकार जानबूझकर उचित जवाब पेश नहीं कर रही है. वर्तमान में कांग्रेस सरकार द्वारा आरक्षण के खिलाफ मुख्य प्रतिवादी रहे केपी खांडे को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया. ऐसा कर आदिवासियों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है."

यह भी पढ़ें: आदिवासी आरक्षण पर बघेल सरकार लाए अध्यादेश: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल


कोई विधेयक और अध्यादेश पेश नहीं कर सकी: भाजपा नेताओं का कहना है कि "भूपेश बघेल की सरकार 32 प्रतिशत आरक्षण पर कोई विधेयक पेश नहीं कर सकी है और न कोई अध्यादेश. केवल आदिवासियों को ठगने और बरलाने की कोशिश कर रही है. आरक्षण 20 प्रतिशत किए जाने से आदिवासी वर्ग नाराज हैं. जिसको लेकर जनजाति मोर्चा द्वारा प्रदर्शन किया गया है."

मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल रहे तैनात: प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. चक्काजाम के कारण स्टेट हाईवे को डायवर्ट किया गया था. जगदलपुर से बोराई के रास्ते गट्टासिल्ली होते हुए धमतरी या फिर रायपुर जाने वाले वाहनों को सिंगपुर के रास्ते भेजा गया. धमतरी की ओर से जाने को बनरौद नाके के पहले रोक दिया गया.

प्रदर्शन को देखते हुए रूट डायवर्ट किया गया: केशकाल घाटी के मरम्मत का काम शुरू होने से बड़े मालवाहक वाहनों के लिए पहले से ही रूट डायवर्ट किया गया. इसमें जगदलपुर से रायपुर की ओर जाने वाले वाहनों को केशकाल से विश्रामपुर, बोराई, सिहावा, नगरी, धमतरी मार्ग से रायपुर जाना है. वही रायपुर से जगदलपुर की ओर आने वाले वाहन माकडी ढाबा से भानूप्रतापपुर, अंतागढ़, नारायणपुर से होते हुए कोण्डागांव पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.