ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कुम्हार परिवारों से खरीदे 80 हजार दीये - धमतरी में कुम्हार परिवार

लॉकडाउन की वजह से कुम्हार परिवार इस बार दीये नहीं बेच पाए. धमतरी विधायक की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन परिवारों को राहत देने के मकसद से करीब 80 हजार से ज्यादा दीये खरीदे.

BJP members bought 80 thousand Clay lamp
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कुम्हार परिवारों से खरीदे 80 हजार दीये
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 8:49 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 6:03 PM IST

धमतरी: कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लाॅकडाउन के कारण कुम्हार परिवार इस बार दीये नहीं बेच पाए. बड़ी संख्या में बनाए गए दीये घर में ही रह गए. धमतरी विधायक की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन परिवारों को राहत देने के मकसद से करीब 80 हजार से ज्यादा दीये खरीदे और उन्हें भुगतान भी किया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कुम्हार परिवारों से खरीदे 80 हजार दीये
कोरोना संक्रमण ने हर वर्ग को प्रभावित किया है. हर साल की तरह कुम्हारों ने नवरात्रि पर्व और अन्य त्योहारों के लिए बड़ी संख्या में दीये बनाए थे. लेकिन लाॅकडाउन लगने की वजह से दीये बिक नहीं पाए. दीये नहीं बिक पाने से कुम्हारों में मायूसी थी.

छत्तीसगढ़ के 28 में से 20 जिलों में टोटल लॉकडाउन

आमापारा वार्ड के पार्षद और भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने कुम्हारों के दीये खरीदने का फैसला किया. लाॅकडाउन के पहले दिन भाजपा कार्यकर्ता शहर के कुम्हार पारा पहुंचे और सभी परिवार से 1-1 हजार नग दीये खरीदे. इसके बदले भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुम्हार परिवारों को उनका मेहताना भी दिया. बीजेपी इसे अब शहर के वार्डों में या घर-घर में बांटेगी.

कुम्हार परिवारों को मिलेगी राहत

कुम्हारों का कहना है कि हर साल की तरह इस उम्मीद उन्होने बड़ी संख्या में दीये बनाए थे. नवरात्रि और रामनवमी में दीये बिक जाएंगे, लेकिन लाॅकडाउन के कारण उनके दीये नहीं बिके. बीजेपी की इस पहल से बहुत राहत मिलेगी.

नियमों का उल्लंघन

जिले में लाॅकडाउन लगा हुआ. ऐसे में बीजेपी के कार्यकर्ताओं का वार्डो में पहुंचकर दीये खरीदना लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन माना जा सकता है. हालांकि ये कुम्हारों के लिए राहत की बात जरूर है, लेकिन नियम का पालन करना सबके लिए जरूरी है. लिहाजा बीजेपी को ये समझने की आवश्यकता है कि राजनीति के लिए लोगों को खतरे में डालना कहां तक जायज है ?

धमतरी: कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लाॅकडाउन के कारण कुम्हार परिवार इस बार दीये नहीं बेच पाए. बड़ी संख्या में बनाए गए दीये घर में ही रह गए. धमतरी विधायक की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन परिवारों को राहत देने के मकसद से करीब 80 हजार से ज्यादा दीये खरीदे और उन्हें भुगतान भी किया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कुम्हार परिवारों से खरीदे 80 हजार दीये
कोरोना संक्रमण ने हर वर्ग को प्रभावित किया है. हर साल की तरह कुम्हारों ने नवरात्रि पर्व और अन्य त्योहारों के लिए बड़ी संख्या में दीये बनाए थे. लेकिन लाॅकडाउन लगने की वजह से दीये बिक नहीं पाए. दीये नहीं बिक पाने से कुम्हारों में मायूसी थी.

छत्तीसगढ़ के 28 में से 20 जिलों में टोटल लॉकडाउन

आमापारा वार्ड के पार्षद और भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने कुम्हारों के दीये खरीदने का फैसला किया. लाॅकडाउन के पहले दिन भाजपा कार्यकर्ता शहर के कुम्हार पारा पहुंचे और सभी परिवार से 1-1 हजार नग दीये खरीदे. इसके बदले भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुम्हार परिवारों को उनका मेहताना भी दिया. बीजेपी इसे अब शहर के वार्डों में या घर-घर में बांटेगी.

कुम्हार परिवारों को मिलेगी राहत

कुम्हारों का कहना है कि हर साल की तरह इस उम्मीद उन्होने बड़ी संख्या में दीये बनाए थे. नवरात्रि और रामनवमी में दीये बिक जाएंगे, लेकिन लाॅकडाउन के कारण उनके दीये नहीं बिके. बीजेपी की इस पहल से बहुत राहत मिलेगी.

नियमों का उल्लंघन

जिले में लाॅकडाउन लगा हुआ. ऐसे में बीजेपी के कार्यकर्ताओं का वार्डो में पहुंचकर दीये खरीदना लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन माना जा सकता है. हालांकि ये कुम्हारों के लिए राहत की बात जरूर है, लेकिन नियम का पालन करना सबके लिए जरूरी है. लिहाजा बीजेपी को ये समझने की आवश्यकता है कि राजनीति के लिए लोगों को खतरे में डालना कहां तक जायज है ?

Last Updated : Apr 13, 2021, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.