धमतरी: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने एक बार बीजेपी को धर्म की सियासत करने पर घेरा है. दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में सियासी माइलेज लेने की तैयारी कर रही है. बीजेपी आधे अधूरे बने मंदिर का लोकार्पण कर लोकसभा चुनाव में फायदा उठाना चाहती है. बैज ने कहा कि शंकराचार्य तक इसकी निंदा कर चुके हैं लेकिन बीजेपी सियासी रोटी सेंकने के चक्कर में किसी की भी बात को सुनना नहीं चाहती. बैज ने कहा कि सीएम साय जिस राम गमन पथ में भ्रष्टाचार किए जाने की बात कह रहे हैं वो बिल्कुल गलत है. बैज ने बीजेपी को सलाह दी है कि वो अपने कामों का मूल्यांकन करे.
कांग्रेस ने दी बीजेपी को सलाह: बैज ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी पहले अपनी काम काज को देखें. जब से भाजपा चुनाव जीतकर आई है जनहित के काम रुक गए हैं. 15 सालों तक बीजेपी सत्ता का सुख जब भोग रही थी तब उसे रामगमन पथ की याद नहीं आई. हमने सत्ता में रहते जब रामगमन पथ बना दिया तब उसे अब बीजेपी को भ्रष्टाचार नजर आ रहा है. दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी की नियत ही खराब है, जिसकी नियत खराब होती है उसे सब गलत ही नजर आता है.
साय ने की थी जांच की बात: दरअसल बस्तर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा था कि कांग्रेस के शासन काल में हुए कामों की जांच की जाएगी. राम गमन वनपथ को लेकर बीजेपी लंबे वक्त से भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाती रही है. सीएम के बयान के बाद कांग्रेस बिफर गई और बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी पर जवाबी हमला बोल दिया. कांग्रेस ने बीजेपी को सलाह दी कि वो पहले अपने काम को देखें दूसरों पर तोहमत नहीं लगाएं.