धमतरी : पिछले दिनों प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाने धमतरी पहुंचे प्रभारी मंत्री रुद्र कुमार ने बिजली कटौती के लिए पूर्व की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया था, जिस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए मंत्री के सामान्य ज्ञान पर सवाल उठा दिया है.
दरअसल कांग्रेस सरकार की 6 महीने की उपलब्धियां गिनाने के दौरान ही दो बार लाइट चली गई, जिसके बाद पत्रकारों के बिजली कटौती को लेकर किए गए सवाल पर मंत्री रुद्र ने कहा कि, 'पूर्व की सरकार ने खराब क्वालिटी के खंभे, तार और ट्रांसफार्मर लगवाए हैं और ऐसा सिर्फ पैसा खाने के लिए किया गया है'.
'बीजेपी ऑफिस में नहीं बनते पार्ट्स'
रुद्र गुरू के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के जिला अध्यक्ष रामू रोहरा ने कहा कि, 'मंत्री जी को ये पता होना चाहिए कि बिजली के पार्ट्स बीजेपी कार्यालय में नहीं बनते. ये पार्ट्स कंपनियां बनाती हैं और उनकी गारंटी भी देती है'.
'नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे सरकार'
उन्होंने कहा कि, 'अगर कांग्रेस सरकार को कुछ गड़बड़ लग रही है तो जांच करवा ले. कांग्रेस सरकार कहती है बीजेपी के लोग विद्युत विभाग में घुस गए हैं तो कभी बोलती है पार्ट्स नकली है, लिहाजा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरी सरकार में गड़बड़ है और नैतिकता के आधार पर सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए'.