धमतरी: नगर निगम के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. दिसंबर महीने का वेतन अबतक खाते में नहीं पहुंच सका है. जनवरी का महीना खत्म होने में चंद दिन ही बाकी रह गए हैं. ऐसे में अधिकारियों और कर्मचारियों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है. बीजेपी के पार्षदों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया है. पार्षद गुरुवार को कटोरा लेकर भीख मांगने निकले थे.
पढ़ें: धमतरी नगर निगम महापौर के कार्यकाल का 1 साल पूरा
बीजेपी पार्षदों ने आरोप लगाए हैं कि नगर निगम इन दिनों आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है. अधिकारी कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. निगम में 300 से ज्यादा कर्मचारी हैं. जिन्हें अबतक वेतन नहीं मिला है. समय पर वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों को परेशानी हो रही है. लेकिन निगम प्रशासन वेतन नहीं दे पा रहा है.
भीख की राशि निगम कोष में जमा
निगम सत्ता में विपक्ष में शामिल पार्षदों ने शहर में भीख मांगी है. नगर निगम प्रशासन के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया है. हाथ में कटोरा लेकर बीजेपी पार्षदों ने घड़ी चौक से निगम तक पैदल चलकर भीख मांगा है. इस दौरान धमतरी विधायक रंजना साहू भी प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंची थी. पार्षदों ने बताया की भीख मांगने से जो राशि जमा हुई है. उसे निगम के कोष में जमा किया गया है. कुल 6836 रुपए जमा कराए गए हैं.
पढ़ें: धमतरी: BJP ने निकाली 'गांधी स्मृति बचाओ यात्रा', कहा-निगम ने गांधी की स्मृतियों को कबाड़ में फेंका
नहीं है पैसों की जरूरत: महापौर
इन दिनों राजस्व वसूली की गति काफी बढ़ गई है. लाखों रुपए की वसूली की जा रही है. इसके बाद भी वेतन देने के लिए कोई पहल नहीं हो रही है. नगर निगम महापौर का कहना है कि उन्हें इस पैसे की जरूरत नहीं है. निगम प्रशासन 60 प्रतिशत कर्मचारियों को वेतन दे चुकी है. बाकी बचे कर्मचारियों को जल्द पेमेंट दे दिया जाएगा.