ETV Bharat / state

धमतरी के बड़े तालाब सूख कर बने मैदान, तालाब को लेकर सियासत भी गर्म - धमतरी में बड़े तालाब सुख कर बने मैदान

धमतरी में बड़े तालाब सूख कर मैदान बन गए है. तालाबों को लेकर सियासत गर्म हो गया है. इस ओर नगर निगम कोई ध्यान नहीं दे रहा है. तालाब कूड़े का ढेर बन गया है.

Politics hot about ponds
तालाबों को लेकर सियासत गर्म
author img

By

Published : May 1, 2022, 1:18 PM IST

Updated : May 1, 2022, 4:24 PM IST

धमतरी: भीषण गर्मी में धमतरी के बड़े तालाब सूख कर मैदान बन चुके हैं. बच्चों को यहां क्रिकेट फुटबाल खेलते देखा जा सकता. यहां बकरियां चरती है कुछ लोग तो कूड़ा भी फेंकते है. धमतरी नगर निगम में तालाबों को लेकर सियासत भी गर्म होने लगी है.

तालाबों को लेकर सियासत गर्म

यह भी पढ़ें: सिंध शक्ति महिला संगठन का अनोखा कार्यक्रम: दादी मां की पिकनिक में 250 बुर्जुग महिलाओं के लिए रखा गया कार्यक्रम

धमतरी का ये नजारा देखिए बकरियां चर रही है. कहीं बच्चे फुटबाल खेल रहे है तो कही क्रिकेट खेल रहे हैं. ये देख कर अगर आप सोच रहे है कि ये कोई मैदान या चारागाह होगा तो आप पूरी तरह से गलत हैं. ये कोई खेल मैदान नहीं बल्कि एक तालाब है जो सूख चुका है.धमतरी शहर का सबसे बड़ा मकई तालाब. लगभग 6 एकड़ का ये तालाब यहां कभी नगर निगम ने बोटिंग की सुविधा देने की योजना बनाई थी. आज पूरी तरह से सूख चुका है.

अब जिन बच्चों को खेलने की जगह नहीं मिलती वो यहां आकर खेलते है. जिन्हें अपनी बकरियों को चराने की जगह नहीं मिलती. उनके लिए ये चारागाह जिन्हें कचरा फेंकने की जगह नहीं मिलती उनके लिए ये कचरा डंपिंग सेंटर है. तालाब के बीचोबीच एक छोटा सा गार्डन बना हुआ है. तालाब की इस बदहाली को लेकर धमतरी नगर निगम में सियासत तेज है. विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर आरोप लगा रहा है. जिसमें तालाबों सहित कई भ्रष्टाचार के आरोप भी शामिल है.

वहीं शहर के कुछ जागरूक लोगों ने भी तलाब की स्थिति को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दी. उनका कहना है कि हर साल नगर निगम क्षेत्र के तालाबों का यही रवैया रहता है. भरने की योजना बनाई जाती है. लेकिन तलाब की वस्तुस्थिति से वाकिफ नहीं हो पाते हैं. अगर तालाब भर भी देते हैं तो गंदगी और बदबू से लोग हलकान हो जाते हैं. इस ओर नगर निगम को ध्यान देना चाहिए.

धमतरी: भीषण गर्मी में धमतरी के बड़े तालाब सूख कर मैदान बन चुके हैं. बच्चों को यहां क्रिकेट फुटबाल खेलते देखा जा सकता. यहां बकरियां चरती है कुछ लोग तो कूड़ा भी फेंकते है. धमतरी नगर निगम में तालाबों को लेकर सियासत भी गर्म होने लगी है.

तालाबों को लेकर सियासत गर्म

यह भी पढ़ें: सिंध शक्ति महिला संगठन का अनोखा कार्यक्रम: दादी मां की पिकनिक में 250 बुर्जुग महिलाओं के लिए रखा गया कार्यक्रम

धमतरी का ये नजारा देखिए बकरियां चर रही है. कहीं बच्चे फुटबाल खेल रहे है तो कही क्रिकेट खेल रहे हैं. ये देख कर अगर आप सोच रहे है कि ये कोई मैदान या चारागाह होगा तो आप पूरी तरह से गलत हैं. ये कोई खेल मैदान नहीं बल्कि एक तालाब है जो सूख चुका है.धमतरी शहर का सबसे बड़ा मकई तालाब. लगभग 6 एकड़ का ये तालाब यहां कभी नगर निगम ने बोटिंग की सुविधा देने की योजना बनाई थी. आज पूरी तरह से सूख चुका है.

अब जिन बच्चों को खेलने की जगह नहीं मिलती वो यहां आकर खेलते है. जिन्हें अपनी बकरियों को चराने की जगह नहीं मिलती. उनके लिए ये चारागाह जिन्हें कचरा फेंकने की जगह नहीं मिलती उनके लिए ये कचरा डंपिंग सेंटर है. तालाब के बीचोबीच एक छोटा सा गार्डन बना हुआ है. तालाब की इस बदहाली को लेकर धमतरी नगर निगम में सियासत तेज है. विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर आरोप लगा रहा है. जिसमें तालाबों सहित कई भ्रष्टाचार के आरोप भी शामिल है.

वहीं शहर के कुछ जागरूक लोगों ने भी तलाब की स्थिति को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दी. उनका कहना है कि हर साल नगर निगम क्षेत्र के तालाबों का यही रवैया रहता है. भरने की योजना बनाई जाती है. लेकिन तलाब की वस्तुस्थिति से वाकिफ नहीं हो पाते हैं. अगर तालाब भर भी देते हैं तो गंदगी और बदबू से लोग हलकान हो जाते हैं. इस ओर नगर निगम को ध्यान देना चाहिए.

Last Updated : May 1, 2022, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.