ETV Bharat / state

bhupesh baghel attended bhent mulakat धमतरी में मुख्यमंत्री ने की भेंट मुलाकात, बड़े करेली को उप तहसील की सौगात - मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत धमतरी के ग्राम खिसोरा पहुंचे. जहां सीएम बघेल ने गांंववालों से सरकार के सभी योजनाओं के लाभ की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने ग्रामाणों को कई सौगात दी. सीएम ने बड़े करेली को उप तहसील बनाए जाने की घोषणा की है.

CM bhupesh baghel attended bhent mulakat
मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 9:20 PM IST

मुख्यमंत्री ने बड़े करेली को उप तहसील बनाने की घोषणा

धमतरी::मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिहावा विधानसभा प्रवास के दौरान मगरलोड स्थित खिसोरा गांव में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए. भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री ने सरकार के योजनाओं के बारे में हितग्राहियों से जानकारी ली. इस दौरान लोगों ने योजना का लाभ मिलने से अपनी आर्थिक स्थिति सुधरने की बात कही. ग्रामीणों ने 2500 समर्थन मूल्य में धान, बच्चों की शादी कराने और गोबर बेचकर मुनाफा जैसे लाभ बताये. वहीं ऋण माफी का लाभ लेने सहित हाट बाजार में डॉक्टर से मुफ्त में इलाज सुविधा के बारे में बताया.

सरकार की योजनाओं का लिया फीडबैक: सबसे पहले मुख्यमंत्री गांव के मंदिर पहुंचकर उन्होंने इष्ट देवता के भगत बाबा का आशीर्वाद लिया. गौरव ग्राम के 6 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्ति का सीएम ने अनावरण किया. खिसोरा गांव के खेल मैदान में सीएम ने लोगों से भेंट मुलाकात की और जनता से सरकार के योजनाओं का फीड बैक लिया. इस दौरान सीएम बघेल ने हितग्राहियों से बात की और उनकी समस्याएं सुनीं.

लोगों की सुनी समस्याएं: लोगों ने सरकार के योजनाओं की सराहना करते हुए सीएम को बधाई दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनता से उनकी समस्याएं सुनी. उनके तत्काल निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए क्षेत्रवासियों की मांग पर कई सौगातें भी दी. सीएम को अपने बीच पाकर आस पास के लोग काफी खुश हुए. सीएम ने कहा कि "हम किसानों से एक एक दाना धान खरीदना चाहते हैं. रबी फसल का भी धान खरीदेंगे. यदि केंद्र सरकार से सरप्लस धान का एथेनाल बनाने की अनुमति मिलती है, तो दोनों सीजन में धान का एक एक दाना खरीदेंगे."

यह भी पढ़ें: मंत्री कवासी लखमा ने धोती कुर्ता पहनकर घुमाया बल्ला, लोगों ने बजाई ताली


मुख्यमंत्री ने दी कई सौगातें: इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं भी की. इनमें मगरलोड में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का सप्ताह में दो दिन लिंक कोर्ट प्रारंभ करने, खिसोरा में हाई स्कूल का निर्माण करने, करेलीबड़ी को उप तहसील का दर्जा देने, खिसोरा मैदान में मिनी स्टेडियम बनाने सहित कई घोषणाएं की. इसके अलावा सीएम ने बड़े करेली को उप तहसील बनाने की सौगात भी दी है. सीएम की इस घोषणा से लोगों में खुशी है.

मुख्यमंत्री ने बड़े करेली को उप तहसील बनाने की घोषणा

धमतरी::मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिहावा विधानसभा प्रवास के दौरान मगरलोड स्थित खिसोरा गांव में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए. भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री ने सरकार के योजनाओं के बारे में हितग्राहियों से जानकारी ली. इस दौरान लोगों ने योजना का लाभ मिलने से अपनी आर्थिक स्थिति सुधरने की बात कही. ग्रामीणों ने 2500 समर्थन मूल्य में धान, बच्चों की शादी कराने और गोबर बेचकर मुनाफा जैसे लाभ बताये. वहीं ऋण माफी का लाभ लेने सहित हाट बाजार में डॉक्टर से मुफ्त में इलाज सुविधा के बारे में बताया.

सरकार की योजनाओं का लिया फीडबैक: सबसे पहले मुख्यमंत्री गांव के मंदिर पहुंचकर उन्होंने इष्ट देवता के भगत बाबा का आशीर्वाद लिया. गौरव ग्राम के 6 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्ति का सीएम ने अनावरण किया. खिसोरा गांव के खेल मैदान में सीएम ने लोगों से भेंट मुलाकात की और जनता से सरकार के योजनाओं का फीड बैक लिया. इस दौरान सीएम बघेल ने हितग्राहियों से बात की और उनकी समस्याएं सुनीं.

लोगों की सुनी समस्याएं: लोगों ने सरकार के योजनाओं की सराहना करते हुए सीएम को बधाई दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनता से उनकी समस्याएं सुनी. उनके तत्काल निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए क्षेत्रवासियों की मांग पर कई सौगातें भी दी. सीएम को अपने बीच पाकर आस पास के लोग काफी खुश हुए. सीएम ने कहा कि "हम किसानों से एक एक दाना धान खरीदना चाहते हैं. रबी फसल का भी धान खरीदेंगे. यदि केंद्र सरकार से सरप्लस धान का एथेनाल बनाने की अनुमति मिलती है, तो दोनों सीजन में धान का एक एक दाना खरीदेंगे."

यह भी पढ़ें: मंत्री कवासी लखमा ने धोती कुर्ता पहनकर घुमाया बल्ला, लोगों ने बजाई ताली


मुख्यमंत्री ने दी कई सौगातें: इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं भी की. इनमें मगरलोड में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का सप्ताह में दो दिन लिंक कोर्ट प्रारंभ करने, खिसोरा में हाई स्कूल का निर्माण करने, करेलीबड़ी को उप तहसील का दर्जा देने, खिसोरा मैदान में मिनी स्टेडियम बनाने सहित कई घोषणाएं की. इसके अलावा सीएम ने बड़े करेली को उप तहसील बनाने की सौगात भी दी है. सीएम की इस घोषणा से लोगों में खुशी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.