धमतरी: कहते हैं जिसका कोई नहीं होता, उसका फरिश्ता होता है. ऐसा ही एक मामला सिहावा थाने क्षेत्र में देखने को मिला. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवकों की पुलिस ने मदद की. पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया.
कोरबा : टिकट नहीं मिला तो बना लिया खुदकुशी का प्लान, पुलिस ने बचाई जान
सिहावा एएसआई गेंदलाल साहू ने बताया कि लगभग शाम 7 बजे सीता नदी पुल के पास दो बाइक में भिड़ंत हो गई. दोनों बाइक सवार युवक घायल हो गए. बाइक सवार दर्द से तड़प रहे थे. तभी एएसआई और आरक्षक युवकों के लिए फरिश्ता बनकर पहुंच गए. इलाका सूनसान था. कोई मदद करने वाला नहीं दिख रहा था. पुलिस ने युवकों की जान बचाई.
सब्जी मार्केट पहुंचे बंदर के बच्चे को लगा करंट,पुलिस ने बचाई जान
ASI ने प्राइवेट कार से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
सिहावा एएसआई गेंद लाल साहू ने बताया कि वे आरक्षक सनपत कुमार मंडावी के साथ विभागीय दौरा से वापस लौट रहे थे. तभी बाइक सवार सड़क पर गिरे पड़े थे. बाइख सवार युवक खून से लथफत दिख रहे थे. एएसआई गेंद लाल साहू ने आरक्षक को गाड़ी राकने को कहा. पुलिस ने तीनों युवकों को प्राइवेट कार से अस्पताल पहुंचाया. घायलों के परिजनों से संपर्क किया. बाइक सवार घायल युवकों का इलाज जारी है.