धमतरी : छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी अशोक बजाज ने बसपा और जनता कांग्रेस गठबंधन को तात्कालिक गठबंधन बताया है, जो टूट सकता है. उन्होंने कहाकि, 'मायावती के साथ कोई भी पार्टी लंबे वक्त तक गठबंधन में नहीं रह सकती, क्योंकि वोअपनीशर्तों पर राजनीति करती हैं.छत्तीसगढ़ में ये गठबंधन आज नहीं तो कल टूटना ही है'.
पिछले चुनाव से सबक लें :अशोक बजाज
अशोक बजाज ने कहा कि, 'भाजपा पार्टी के सभी सिपाही देशहित के लिए चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. प्रदेश सहित देश में भाजपा का परचम लहरा कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सब जी जान से जुटे हैं'. उन्होंने कहा कि, 'सशक्त नेतृत्व के लिए भाजपा के सभी कार्यकर्ता लोगों से वोट मांगेंगे'.पिछले चुनाव से सबक लेने के मामले में उनका कहना है कि, 'दोनों चुनावोंमें मुद्दे अलग-अलग होते हैं, इसीलिए इस बार प्रदेश कीसभी लोकसभा सीटों पर परचम लहराएंगे'.
दरअसल, चुनाव से पहले मैदानी स्तर के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं को बुलाकर जीत का संकल्प भी दिलाया जा रहा है.
भाजपा कर रही है 11 सीटें जीतने का दावा
बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव भारी बहुमत से जीतने के बाद कांग्रेसी खेमे में उत्साह का माहौल है. तो वहीं विधानसभा क्षेत्रों में करारी हार के बाद भाजपा में थोड़ी निराशा जरूर है. पर अब भाजपा लोकसभा चुनाव जीतने के लिए ऐड़ी चोटी जोर लगा रही है.