धमतरी: छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी फिल्मों का चलन पहले की अपेक्षा अब बढ़ने लगा है. दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में अबदेखने को मिल रही है. हालांकि कोरोना महामारी के कारण बंद पड़े सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स खुलने के बाद फिल्म प्रेमियों के लिए मानों पिटारा खुल गया है. इसी कारण लायरा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म "इश्क मा रिस्क हे" 22 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई. इस फिल्म को एक साथ राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 20 सिनेमा घरों में रिलीज किया गया है. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए शनिवार को फिल्म के कलाकार मन कुरैशी और अनीकृति चौहान धमतरी के देवश्री टॉकीज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात भी की.
फिल्म को सेंसर बोर्ड से मिला यू सर्टिफिकेट: छत्तीसगढ़ में अब एक से बढ़कर एक फिल्में आ रही है, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आने लगी है. एक बार फिर छत्तीसगढ़ी फिल्म "इश्क मा रिस्क हे" इन दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म के रिलीज होने के दूसरे दिन ही इसके कलाकार धमतरी पहुंचे. उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है. यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है. छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य में इस फिल्म की शूटिंग की गई है. लगभग 40 दिन तक कलाकारों ने खूब मेहनत की है. इस पारिवारिक फिल्म को सेंसर बोर्ड से यू सर्टिफिकेट मिला है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बनी बेहतरीन फिल्म मार डाले मया म हुई रिलीज
ये कलाकार हैं शामिल: इस फिल्म का निर्देशन आलेख चौधरी ने किया है. इस फिल्म के निर्माता लक्ष्मी प्रकाश जायसवाल हैं. अभिनेता मन कुरैशी, अभिनेत्री अनिकृति चौहान, अन्य कलाकारों में संजय बत्रा, रजनीश झांझी के साथ छॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा शुक्ला, उपासना वैष्णव, पुष्पांजलि शर्मा, क्रांति दीक्षित, निशांत उपाध्याय, ऊषा निषाद, संगीता निषाद ने बेजोड़ काम किया है. फिल्म में कॉमेडी का तड़का हेमलाल कौशल ने लगाया है.