ETV Bharat / state

आज धमतरी दौरे पर राज्यपाल, बच्चों से मिलकर बांटी चॉकलेट

आज धमतरी दौरे पर हैं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल. मॉडमसिल्ली बांध और गंगरेल बांध का लेंगी जायजा.

बच्चों के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
author img

By

Published : May 7, 2019, 1:41 PM IST

Updated : May 7, 2019, 2:42 PM IST

धमतरी: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज जिले के दौरे पर हैं. करीब 11 बजे सड़क मार्ग से होते हुए आनंदीबेन धमतरी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने जिले के गुजरा गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-2 में महिलाओं और बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. यहां उन्होंने बच्चों से बातचीत की और उनमें चॉकलेट भी बांटी.

राज्यपाल का धमतरी दौरा

मॉडमसिल्ली बांध देखने जाएगी आनंदीबेन
आनंदीबेन आज दिनभर धमतरी दौरे पर रहेगी. बताया जा रहा है कि आनंदीबेन मॉडमसिल्ली बांध देखने भी जाएंगी. बता दें कि मॉडमसिल्ली बांध के गेट हवा और पानी के दबाव से खुद ब खुद खुल जाते हैं. अंग्रेज शासनकाल में इसे इंग्लैंड की इंजीनियर मैडम सिली ने अपने देख-रेख में बनाया था.

पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं का लेंगी जायजा
आनंदीबेन पटेल प्रदेश के सबसे बड़े बांध पं.रविशंकर जलाशय का भी दौरा करेंगी और पर्यटकों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लेंगी. बता दें कि वाटर स्पोर्ट्स और वुडन कॉटेज सहित एडवेंचर कैंप सुविधाओं के कारण गंगरेल बांध में इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने पहुंच रहे हैं. इस बीच आनंदी आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी माता का दर्शन कर उनका भी आशीर्वाद लेंगी.
:

धमतरी: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज जिले के दौरे पर हैं. करीब 11 बजे सड़क मार्ग से होते हुए आनंदीबेन धमतरी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने जिले के गुजरा गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-2 में महिलाओं और बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. यहां उन्होंने बच्चों से बातचीत की और उनमें चॉकलेट भी बांटी.

राज्यपाल का धमतरी दौरा

मॉडमसिल्ली बांध देखने जाएगी आनंदीबेन
आनंदीबेन आज दिनभर धमतरी दौरे पर रहेगी. बताया जा रहा है कि आनंदीबेन मॉडमसिल्ली बांध देखने भी जाएंगी. बता दें कि मॉडमसिल्ली बांध के गेट हवा और पानी के दबाव से खुद ब खुद खुल जाते हैं. अंग्रेज शासनकाल में इसे इंग्लैंड की इंजीनियर मैडम सिली ने अपने देख-रेख में बनाया था.

पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं का लेंगी जायजा
आनंदीबेन पटेल प्रदेश के सबसे बड़े बांध पं.रविशंकर जलाशय का भी दौरा करेंगी और पर्यटकों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लेंगी. बता दें कि वाटर स्पोर्ट्स और वुडन कॉटेज सहित एडवेंचर कैंप सुविधाओं के कारण गंगरेल बांध में इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने पहुंच रहे हैं. इस बीच आनंदी आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी माता का दर्शन कर उनका भी आशीर्वाद लेंगी.
:

Intro:छत्तीसगढ़ प्रदेश के महामहिम राज्यपाल आनंदी पटेल आज धमतरी के दौरे पर है.तकरीबन 11:00 बजे सड़क मार्ग से होते हुए धमतरी वे पहुंच चुकी है.इस बीच महामहिम ने जिले के गुजरा गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-2 में महिलाओं और बच्चो को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया.इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत की और उन्हें चॉकलेट भी बांटी.


Body:बता दें कि आज आनंदी महामहिम आनंदी पटेल दिनभर धमतरी दौरे पर रहेगी.बताया जा रहा है कि महामहिम मॉडमसिल्ली बांध देखने भी जाएगी.जो एशिया का पहला ऐसा सायफन सिस्टम बांध है जो हवा और पानी के दबाव से उनके खुद ब खुद गेट खुल जाते है.अंग्रेज शासनकाल मे इसे इंग्लैंड की इंजीनियर मैडम सिली ने अपने देखरेख बनाया था.

महामहिम आनंदी पटेल प्रदेश के सबसे बड़े बांध पं.रविशंकर जलाशय में भी दौरा करेंगे और पर्यटकों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लेंगी.बता दे कि वाटर स्पोर्ट्स और वुडन कॉटेज सहित एडवेंचर कैंप सुविधाओं के कारण गंगरेल बांध में इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने पहुंच रहे है.

बताया जा रहा है कि इस बीच महामहिम आनंदी पटेल नगर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी माता का दर्शन कर उनका भी आशीर्वाद लेगी.

नोट-सबन्धित खबर की शॉट और फ़ोटो मेल पर

रामेश्वर मरकाम धमतरी

इसके अलावा शहर के आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी के दर पर भी मत्था टेकने पहुंचेगी


Conclusion:
Last Updated : May 7, 2019, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.