धमतरी: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूरे विश्व में कोरोना का आतंक तेजी से फैल रहा है. हर कोई इसे लेकर चिंतित है. लोग कोरोना वायरस से बचाव के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. इस बीच धमतरी के एक युवा, अमर सोनी ने भी कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर टनल का निर्माण किया है.
पढ़ें:रायपुर: सार्वजनिक स्थानों पर निगम लगा रहा सैनिटाइजिंग टनल, ऐसे करती है काम
धमतरी के रहने वाले अमर सोनी वैसे तो रसोई में चिमनी लगाने, वाटर फिल्टर लगाने और उसे रिपेयर करने जैसे काम करते हैं, लेकिन बीते 2 महीने से लॉकडाउन के कारण उनका काम रुक गया है. ऐसे समय में अमर ने उनके पास मौजूद कुछ इलेक्ट्रॉनिक मोटर पाइप, सेंसर और एलुमिनियम का इस्तेमाल कर नया अविष्कार किया है. उन्होंने एक ऐसे सैनिटाइजर टनल का अविष्कार किया है, जिसके अंदर घुसते ही सैनिटाइजर की बौछार होने लगती है और इससे गुजरने वाला व्यक्ति सैनिटाइज हो जाता है.
20-22 हजार का खर्च
अमर सोनी ने बताया कि इस मशीन को बनाने में 20 से 22 हजार रुपए का खर्च आया है और इसे बनाने में करीब 2 दिन लगे. उनका कहना है कि इस तरह की मशीन बाजार में काफी महंगे मिलती है. यह मशीन ऑटोमेटिक बॉडी सैनिटाइजर मशीन है, जो कि बिजली से चलती है. इसके अंदर जाते ही सेंसर अपना काम चालू कर देता है और मशीन अपने आप चालू हो जाती है. इस तरह महज 2 सेकेंड में आदमी सैनिटाइज हो जाता है.
मशीन सार्वजनिक स्थानों पर जरूरी
अमर ने बताया कि हर जगह कोरोना से लड़ने के लिए सैनिटाइजर जरूरी हो गया है. आमतौर पर हर वक्त किसी के पास सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं हो पाता, जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है. इस समस्या का हल निकालने के लिए ही उन्होंने इस मशीन का निर्माण किया है.
बता दें, अमर सोनी ने ये मशीन जिला प्रशासन को सौंप दी है, ताकि कोरोना वारियर्स इससे सुरक्षित रह सकें. वहीं इस तरह की और भी मशीन तैयार कर भीड़-भीड़ वाले इलाके में लगाने की बात सोनी कहते हैं.