ETV Bharat / state

Caste Census In Dhamtari: जातिगत जनगणना पर अजय चंद्राकर का बड़ा बयान, कहा- अपनी जाति का पहले पता लगाए कांग्रेस - अजय चंद्राकर का बड़ा बयान

caste census in dhamtari:धमतरी में चुनावी प्रचार में शामिल हुए अजय चंद्राकर ने जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया. उन्होंन कहा कि पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपनी जाति का पता लगाए.

Caste Census In Dhamtari
अजय चंद्राकर का बड़ा बयान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 26, 2023, 11:10 PM IST

धमतरी: विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बीच सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है.इस बीच नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है. पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने कहा है कि, " पहले राहुल गांघी और प्रियंका गांघी अपनी जाति के बारे में बताए. फिर जनगणना की बात करें.

राहुल और प्रियंका के जाति पर किया कटाक्ष: दरअसल, गुरुवार को धमतरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू के पक्ष में अजय चंद्राकर चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे. यहां पुरानी मंडी प्रांगण में कार्यकर्ता सम्मेलन में वो शामिल हुए. इस दौरन उन्होंने जातिगत जनगणना को कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा, "पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपनी जाति के बारे में बताए फिर जातिगत जनगणना की बात करे. भूपेश सरकार बताए कि किस बैंक के कर्ज माफी करेंगे. क्योंकि पिछली बार उन्होंने कर्ज माफी के नाम से किसानों से धोखा किया था. सिर्फ सहकारी बैंक के ही कर्ज माफ किए. गुरुमुख सिंह होरा को भाजपा में आने का खुला निमंत्रण है. कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल में फर्जी मुठभेड़ में बेगुनाह आदिवासी मारे जा रहे है."

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण के लिए अब तक 246 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, 30 अक्टूबर आखिरी दिन
Radhika Kheda Attacked Raman Singh:राजनांदगांव में कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा, रमन सिंह को पनामा, नान और चिटफंड घोटालों को लेकर घेरा
Bemetara BJP candidate Deepesh Sahu: बेमेतरी बीजेपी प्रत्याशी दीपेश साहू ने किया दावा, कहा- आशीष छाबड़ा को देंगे मात

बता दें कि धमतरी की पुरानी मंडी में भाजपा की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित थी, जिसमें अजय चंद्राकर शामिल हुए. इस मौके पर बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही जातिगत जनगणना को लेकर राहुल और प्रियंका गांधी पर कटाक्ष किया. वहीं, अजय चंद्राकर के बयान पर अब तक कांग्रेस के किसी भी नेता ने अब तक कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है.

धमतरी: विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बीच सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है.इस बीच नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है. पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने कहा है कि, " पहले राहुल गांघी और प्रियंका गांघी अपनी जाति के बारे में बताए. फिर जनगणना की बात करें.

राहुल और प्रियंका के जाति पर किया कटाक्ष: दरअसल, गुरुवार को धमतरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू के पक्ष में अजय चंद्राकर चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे. यहां पुरानी मंडी प्रांगण में कार्यकर्ता सम्मेलन में वो शामिल हुए. इस दौरन उन्होंने जातिगत जनगणना को कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा, "पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपनी जाति के बारे में बताए फिर जातिगत जनगणना की बात करे. भूपेश सरकार बताए कि किस बैंक के कर्ज माफी करेंगे. क्योंकि पिछली बार उन्होंने कर्ज माफी के नाम से किसानों से धोखा किया था. सिर्फ सहकारी बैंक के ही कर्ज माफ किए. गुरुमुख सिंह होरा को भाजपा में आने का खुला निमंत्रण है. कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल में फर्जी मुठभेड़ में बेगुनाह आदिवासी मारे जा रहे है."

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण के लिए अब तक 246 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, 30 अक्टूबर आखिरी दिन
Radhika Kheda Attacked Raman Singh:राजनांदगांव में कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा, रमन सिंह को पनामा, नान और चिटफंड घोटालों को लेकर घेरा
Bemetara BJP candidate Deepesh Sahu: बेमेतरी बीजेपी प्रत्याशी दीपेश साहू ने किया दावा, कहा- आशीष छाबड़ा को देंगे मात

बता दें कि धमतरी की पुरानी मंडी में भाजपा की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित थी, जिसमें अजय चंद्राकर शामिल हुए. इस मौके पर बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही जातिगत जनगणना को लेकर राहुल और प्रियंका गांधी पर कटाक्ष किया. वहीं, अजय चंद्राकर के बयान पर अब तक कांग्रेस के किसी भी नेता ने अब तक कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.