ETV Bharat / state

वायु सेना की भर्ती रैली का आगाज, भारी संख्या में पहुंचे युवा

धमतरी में रविवार को वायु सेना की भर्ती रैली शुरू हुई. रैली में प्रदेश भर के युवा शामिल होने पहुंच रहे हैं.

author img

By

Published : Oct 13, 2019, 3:57 PM IST

धमतरी वायु सेना भर्ती रैली

धमतरीः भारतीय वायु सेना की खुली रैली रविवार को शुरू हुई. इस रैली में छत्तीसगढ़ के 13 जिलों से अभ्यर्थी पहुंचे. पहले दिन करीब 5 हजार से अधिक कैंडिडेट्स ने इसमें हिस्सा लिया. भर्ती में पास होने के लिए युवाओं को कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ रहा है

वायु सेना की भर्ती रैली

पंढरीराव कृदत्त इंडोर स्टेडियम में भर्ती की सारी प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थियों के लिए इंट्री गेट बनाया गया है. जहां वायुसेना के अधिकारी युवाओं को सारी जानकारी दे रहे हैं.

मेडिकल परीक्षण के बाद सलेक्शन

भर्ती को कई चरणों में बांटा गया है. पहले चरण में शामिल होने आए अभ्यर्थियों की ऊंचाई नापी गई. इसके बाद उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों को जांचा गया. और फिर 1600 मीटर दौड़ कराया गया. इसमें सफल होने वाले कैंडिडेट्स का फिजिकल इक्जामिनेशन किया गया. तमाम जांच के बाद इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जाएगी. फिर मेडिकल फिटनेस सही पाए जाने पर उनका फाइनल सलेक्शन होगा.

दो चरणों में होगी भर्ती
भर्ती रैली के पहले चरण में 13 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. जबकि दूसरे चरण में 14 जिले के अभ्यर्थी अपना दम दिखाएंगे. वायुसेना में भर्ती के सुनहरे मौके को देखते हुए भारी संख्या में युवा इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

धमतरीः भारतीय वायु सेना की खुली रैली रविवार को शुरू हुई. इस रैली में छत्तीसगढ़ के 13 जिलों से अभ्यर्थी पहुंचे. पहले दिन करीब 5 हजार से अधिक कैंडिडेट्स ने इसमें हिस्सा लिया. भर्ती में पास होने के लिए युवाओं को कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ रहा है

वायु सेना की भर्ती रैली

पंढरीराव कृदत्त इंडोर स्टेडियम में भर्ती की सारी प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थियों के लिए इंट्री गेट बनाया गया है. जहां वायुसेना के अधिकारी युवाओं को सारी जानकारी दे रहे हैं.

मेडिकल परीक्षण के बाद सलेक्शन

भर्ती को कई चरणों में बांटा गया है. पहले चरण में शामिल होने आए अभ्यर्थियों की ऊंचाई नापी गई. इसके बाद उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों को जांचा गया. और फिर 1600 मीटर दौड़ कराया गया. इसमें सफल होने वाले कैंडिडेट्स का फिजिकल इक्जामिनेशन किया गया. तमाम जांच के बाद इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जाएगी. फिर मेडिकल फिटनेस सही पाए जाने पर उनका फाइनल सलेक्शन होगा.

दो चरणों में होगी भर्ती
भर्ती रैली के पहले चरण में 13 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. जबकि दूसरे चरण में 14 जिले के अभ्यर्थी अपना दम दिखाएंगे. वायुसेना में भर्ती के सुनहरे मौके को देखते हुए भारी संख्या में युवा इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

Intro:धमतरी में भारतीय वायु सेना भर्ती के लिए खुली रैली का आगाज हो गया है.भर्ती के पहले चरण में प्रदेश भर के 13 जिलों से अभ्यर्थी रैली में शामिल होकर विभिन्न परीक्षणों के दौर से गुजर रहे है.पहले चरण के पहले दिन 5 हजार से अधिक अभ्यर्थी रैली में हिस्सा लिया.सुबह पांच बजे से ही इच्छुक अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाने पसीना बहा रहे है.

Body:शहर के आमातालाब रोड स्थित पंढरीराव कृदत्त इंडोर स्टेडियम में आयोजित भर्ती रैली में अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश द्वार बनाया गया है, जहां पर उन्हें टोकन वितरित कर परिसर में बैठाकर वायुसेना के अधिकारियों के द्वारा भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई.इसके बाद अभ्यर्थियों की ऊंचाई मापकर सत्यापन किया गया.इस दौरान अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र सहित अन्य दस्तावेजों का परीक्षण सेना के अधिकारियों के द्वारा किया गया.

100-100 की संख्या में अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ में कराया गया.निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण का शारीरिक परीक्षण किया जा रहा है इस तरह तमाम जांच के बाद इनमें सफल रहे अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जाएगी.वही लिखित परीक्षा और मेडिकल फिटनेस में सही सफल होने वाले अभ्यर्थियों को वायुसेना में भर्ती के लिए पात्र माना जाएगा.

Conclusion:गौरतलब है कि जिले में पहली बार वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर के सभी 27 जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो रहे है.18 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली वायुसेना भर्ती रैली के पहले चरण में 13 जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो रहे है जिनमें बालोद, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, नारायणपुर, रायगढ़, राजनांदगांव और सुकमा जिले के अभ्यर्थी शामिल है जबकि इसके दूसरे चरण में 16 अक्टूबर से 14 जिले के अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे.इनमें धमतरी जिला सहित रायपुर, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कवर्धा, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, अम्बिकापुर (सरगुजा) और सूरजपुर जिला के अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे.

बाईट_01 गुलशन पाठक,अभ्यर्थी
बाईट_02 विकास पटेल,अभ्यर्थी

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.